जनता बोली- नाम थोपा गया, किसी को पसंद नहीं
Mandideep News : मंडीदीप। ओबेदुल्लागंज का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।
हाल ही में इसी मांग को लेकर रैली निकाली गई।
जागरुकता रैली महावीर कॉलोनी की नर्सरी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर परिषद कार्यालय के सामने समाप्त हुई।
इस रैली में बड़ी संख्या में आम जन शामिल हुए।
दिन प्रतिदिन ओबैदुल्लागंज नगर का नाम परिवर्तन करने की मांग तेज होती दिखाई दे रही है।
इस संबंध में रैली में शामिल लोगों ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार सहित नगर पालिका सीएमओ और परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन दे चुके हैं।
अब इंतजार है कि परिषद की बैठक में रखकर इस फाइल को जल्दी से जल्दी ऊपर शासन प्रशासन तक पहुंचाई जाए।
आमजन का कहना है कि जब होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुरम किया जा सकता है और नसरुल्लागंज भेरूंदा किया जा सकता है तो औबेदुल्लागंज को सीताराम नगर क्यों नहीं किया जा सकता।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ओबेदुल्लागंज का नाम जनता पर थोपा गया था।
जनता इस नाम को पसंद नहीं करती है और शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से भी मांग की गई है कि शीघ्र अति शीघ्र नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को पूर्ण करवाएं।
इस जागरुकता रैली में संघर्ष समिति के राहुल राजपूत, बच्चन लोधी, राजेश राजपूत, नमन यादव, धनंजय चौकसे, मोहित मेघानी,
ऋतिक राजपूत, पप्पू राजपूत, बनबारी राजपूत, अमित साहू, राहुल गौर, आजाद राजपूत, आयुश राजपूत, जतिन राजपूत, रूद्र राजपूत, नरेंद्र रितेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में नागरिक सम्मिलित हुए।
Read More…Kanafoosee : तरुण और राजा का जुआ फिलहाल है सबसे ‘सेफ’
Read More…Mandideep News : देवता भी मनुष्य बनने को तरसते हैं : मुनि निराकुल सागर