Kanafoosee : तरुण और राजा का जुआ फिलहाल है सबसे ‘सेफ’

52 पत्तों पर जमकर लग रहे हैं दांव

Kanafoosee : छिंदवाड़ा। शहर में 52 पत्तों पर जमकर दांव लग रहे हैं। जुआ फड़ संचालक पूरे कांफिडेंस के साथ खिलाडिय़ों को ‘सुरक्षा व्यवस्था’ का हवाला देकर बुला रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय शहर में तरुण और राजा का जुआ फड़ सबसे ‘सेफ’ बताया जा रहा है।

तरुण का जुआ सोनपुर के आसपास और राजा का जुआ राजपाल चौक के आसपास संचालित किया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई से पूरी तरह बचाकर रखने की गारंटी खिलाडिय़ों को ये फड़ संचालक दे रहे हैं।

इस गारंटी के चलते कानाफूसी चल रही है कि आखिर ये फड़ संचालक इतने कांफिडेंट कैसे हैं। फिर चर्चा में आता है एक व्हाट्सअप मैसेज। ये मैसेज अधिकतर कांग्रेस के ग्रुपों में फर्राटे भर रहा है।

पढि़ए इस मैसेज में क्या लिखा है…

”छिंदवाड़ा में – टोपी वाले नेता जी बने रहनुमा, बनाया सिंडिकेट छिंदवाड़ा शहर के आसपास देहात, कुंडीपुरा और कोतवाली थाना क्षेत्र में जुंआ फड़ चल रहे हैं। शहर के बीचों-बीच चलने वाले पुराने फड़ भी अब एक टोपी वाले नेता के संरक्षण में खुलेआम शुरू हो गए हैं। इन पुराने फड़ों में शहर के बीचों-बीच राजपाल चौक, कुम्हारी मोहल्ला क्षेत्र और सोनपुर मल्टी तक जगह बदल बदल कर रोज फड़ बैठाए जाते हैं और खिलाडिय़ों को रोज की फड़ की लोकेशन भेज दी जाती है। शहर के अंदर संचालित यह दोनों फड़ आपस में सिंडिकेट बनाकर चल रहे हैं। और दोनों ही फड़ों को चलाने वालों पर एक टोपी वाले नेता का हाथ है। जिन्होंने फड़ चलाने की पूरी सेटिंग कर कर दी है और जुआरियों का सिंडिकेट बना दिया है। अब नेताजी के खिलाड़ी भी इन्हीं फड़ों पर जाते हैं और फड़ों से मिलने वाला एक हिस्सा नेता जी को घर बैठे मिल जाता है।”

इस मैसेज के बाद पिछले दिनों शहर के जुआ फड़ों को लेकर प्रकाशित किए गए समाचार फिर चर्चा में आ गए।

बहरहाल, हो सकता है कि जुआ फड़ संचालक की गारंटी में कोई दम हो…क्योंकि यदि ये ‘वही’ नेताजी हैं तो…उनके लिए सब जायज है…!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *