Mandideep news : पुलिस बल की कमी के चलते बाइक मड रैली की अनुमति निरस्त

जानकारी नहीं होने के कारण लोग पहुंच गए आयोजन में

Mandideep news : मंडीदीप। शहर के वार्ड क्रमांक 23 स्थित मंडी श्री भार्गव कृषि फार्म पर राहिल ट्रांसपोर्ट बिट्टू पठान द्वारा सुबह 10 बजे से बाइक मड रैली का आयोजन किया जा रहा है।

इसको लेकर दिनांक 14 सितंबर को गणेश उत्सव व अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण एवं ,

आवेदक द्वारा भूमि स्वामी का सहमति पत्र भी प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बाइक मड रैली की अनुमति निरस्त कर दी।

इसकी लिखित जानकारी आयोजन समिति को 15 सितंबर सुबह 12 बजे तामील कराया गया।

आयोजन समिति ने प्रशासन का सम्मान करते हुए आयोजन में आए हुए अतिथियों का सम्मान किया एवं ,

प्रतियोगिता में राइडरों को आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता बिट्टू पठान ने समझा कर राइडरों का सम्मान किया।

आयोजन में मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो. सोहेल खान, हिंदू उत्सव समिति सचिव अशोक भार्गव, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ खान,

असलम पठान, मंडी संयुक्त भोजपुरी समाज से समाजसेवी सच्चिदानंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अख्तर अली, अब्दुल रहीम खान, गुड्डू,

रमजान खान, सद्दाम हुसैन, कांग्रेस नेता दशरथ मीणा, पूर्व पार्षद वीरेंद्र मीणा, संजय राजपूत, भाजपा नेता अंकित चौरे, झुम्मक पाल सहित राकेश सिंह, राहुल बैरागी,

रोहित ठाकुर, प्रदीप मैथली नगर के सामाजिक राजनीतिक एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Read More…Chhindwara News : 200 दिन में 2000 नए दर्शक बनाएगी नाट्यगंगा

Read More…Chhindwara News : कमलनाथ दिखायेंगे किसान न्याय यात्रा को हरी झंडी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *