Memorandum : सचिव को हटाएं, नहीं मिल पा रहा योजनाओं का लाभ!

ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन

Memorandum : जुन्नारदेव। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा के सचिव को हटाए जाने

शुक्रवार को ग्रामीणों ने जुन्नारदेव पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से सांगाखेड़ा ग्राम पंचायत में काबिज

सचिव के द्वारा ग्राम की जनता से दुव्र्यवहार किया जाता है।

ग्रामवासियों के कार्य समय पर नहीं किए जाते। इतना ही नहीं सचिव को ऑनलाइन कार्य करते भी नहीं आता है

जिसके चलते ग्राम की लगभग 40 महिलाएं लाड़ली बहना योजना से वंचित रह गई हैं।

ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सचिव का स्थानांतरण अन्य पंचायत में हो चुका है लेकिन उसे हटाया नहीं गया।

ग्रामीणों ने सचिव को जल्द से जल्द हटाने की मांग की।

ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी बताया कि सचिव द्वारा पेंशन हितग्राहियों के साथ भी दुव्र्यवहार किया जाता है

जिसके चलते लगभग 15 से 20 हितग्राहियों को पेंशन की योजना से वंचित रखा गया है।

ग्रामवासियों ने आशंका जताते हुए ज्ञापन में बताया कि सचिव स्वरूप मालवी के द्वारा

निर्माण कार्यों में भी भ्रष्टाचार किया गया है। वह जितनी पंचायतों में रहा है उनमें से अधिकतर में सचिव

स्वरूप मालवी को या तो सस्पेंड किया गया या फिर वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया।

ग्रामीणों ने सांगाखेड़ा सचिव को तत्काल हटाए जाने की मांग की है।

Read More…Public Problem : भ्रष्टाचार की एक और ‘इबारत’ लिखने सड़क तैयार!

Read More…Case : हाई कोर्ट पहुंचा परासिया नपा का एफडी मामला

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *