भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
Loksabha Elections 2024 : छिंदवाड़ा। कांग्रेस से चला-चली की बेला में एक नाम और शामिल हो गया है।
ये नाम है छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके का।
विक्रम ने सभापति प्रमोद शर्मा सहित अन्य साथियों के साथ सोमवार सुबह भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली।
भोपाल में सीएम मोहन यादव एवं वीडी शर्मा ने पार्टी ज्वाइन करने पर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ के करीबी नेता एक के बाद एक कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं।
हाल ही में अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने विधायकी छोड़ भाजपा का दामन थामा है।
पिछले करीब 10 दिनों में 100 से अधिक छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थामा हैं।
छिंदवाड़ा में जिस तरह से कांग्रेस में लगातार टूट देखने को मिल रही है, इससे साफ हो गया है कि इस बार का चुनाव न तो कमलनाथ और नकुलनाथ के लिए आसान है और न ही कांग्रेस के लिए, क्योंकि कमलनाथ को छिंदवाड़ा से कई बड़े झटके लग चुके हैं।
दीपक सक्सेना ने भले ही भाजपा ज्वाइन न की हो पर कांग्रेस से इस्तीफ दे दिया है।
कांग्रेस से भाजपा के पास आई नगर सरकार
छिंदवाड़ा नगर निगम कांग्रेस के पास थी जो अब पूरी तरह भाजपा के कब्जे में आ गई है। कांग्रेस के लगभग सभी पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।
निगम अध्यक्ष सोनू मागो अभी कांग्रेस में ही हैं। उनकी कुर्सी पर लगातार खतरा मंडरा रहा है।
Read More…
2 thoughts on “Loksabha Election 2024 : अब छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर ने छोड़ा कमलनाथ का साथ”