Pandhurna News : लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Pandhurna News : पांढुर्णा। ग्राम गायखुरी के शासकीय आदिवासी आश्रम स्कूल के शिक्षकों द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है।

28 सितंबर को भी यहां पदस्थ चारों शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे।

इससे स्कूल के ताले तक नहीं खुल पाए।

शिक्षकों के इंतजार में घंटों तक छात्र बाहर ही बैठे रहे।

इन लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि नगरीय सीमा से लगे ग्राम पंचायत लेंदागोंदी के ग्राम गायखुरी के आदिवासी बालक आश्रम में शासन द्वारा चार शिक्षकों की तैनाती की गई है,

लेकिन ये शिक्षक अक्सर स्कूल नहीं आते और कभी कभी आते भी है तो हाजरी रजिस्टर में साइन करने के बाद वापस लौट जाते हैं।

ऐसे में यहां पढऩे वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रहीं है, इस बात को लेकर पूर्व में कई बार सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधियों, पालकों तथा ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों को बार-बार चेताया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

इस पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जोगीलाल कुभारे, अरूणा उइके, ललिता कुभरे, हेमराज बिरघड़े, राजेश पठाडे, रमेश सलामे आदि शामिल रहे।

Read More…Chhindwara News : कैकई ने मांग लिए महाराज दशरथ से वरदान

Read More…Chhindwara News : उल्टी-दस्त से दो की मौत, गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *