Chhindwara News : कैकई ने मांग लिए महाराज दशरथ से वरदान

चौथे दिवस की श्रीरामलीला स्थानीय छोटी बाजार में हुई सम्पन्न

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। पिछले चार दिनों से जारी छिंदवाड़ा की प्रतिष्ठित सार्वजनिक श्री रामलीला मंडल की महारामलीला केवल देश में ही नहीं वरन विदेशों में भी खूब सराहना प्राप्त कर रही है।

मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने विवरण देते हुए कहा कि चौथे दिन बुधवार को श्री राम वन गमन एवं चित्रकूट प्रवास की लीला खेली गई जिसमें श्री राम विवाह के बाद अयोध्या में भारी उत्सव मनाया गया जो वर्षों तक जारी रहा।

राजा दशरथ द्वारा श्री राम के राजतिलक की घोषणा की गई इसके बाद देवताओं में हलचल मच गई।

माता सरस्वती से सभी ने आग्रह किया कि इसकी कोई युक्ति सुझाएं।

सरस्वती जी मंथरा के कंठ में विराजमान हो गई मंथरा जो कि कैकई की सबसे करीबी दासी थी उसने कैकई को अपनी बातों के वशीभूत कर राजा दशरथ से देवासुर संग्राम के दौरान प्राप्त वरों को मांग लेने की बात पर उन्हें मना लिया।

केकई कोप भवन में जाकर बैठ गई जबकि पूरे अयोध्या में मंगल गान गाया जा रहा था, रामराज अभिषेक की जोरों शोरों से तैयारियां जारी थीं।

राजा दशरथ को जब इस बात का पता चला कि कैकई कोप भवन में जा बैठी है तो उन्होंने नाराजगी का कारण जानना चाहा तब केकई ने राजा दशरथ से अपने दो वर मांग लिए जिसमें पहला भरत को राज्य देकर उनका राजतिलक करना था,

वहीं दूसरा वर प्रभु श्री राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेजना था।

हताश हुए दशरथ ने अपने वचनों का पालन करते हुए श्री राम को भारी मन से वन जाने की आज्ञा दी श्रीराम ने इसे स्वीकारते हुए माता कौशल्या से आज्ञा ली इस दौरान सीता ने साथ जाने की जिद की वहीं लक्ष्मण भी साथ हो लिए।

मंडल के उपाध्यक्ष भोला सोनी एवं अभिषेक गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया इसके साथ ही श्रीरामभोग की सेवा अवि श्रीवास्तव, नितिन चौरसिया, चंचलेश बाऊसकर,

विद्यार्थी रामायण मंडल एवं श्री बड़ी माता मंदिर समिति द्वारा दी गई जबकि भाग्यशाली दर्शक योजना की सेवा इमरत चक्रवर्ती द्वारा प्रदान की गई।

इन्होंने निभाया बेहतरीन किरदार

सहनिर्देशक अभिजीत मुदलियार से प्राप्त हुई जानकारी में श्रीराम वन गमन और चित्रकूट प्रवास के दौरान सुंदर अभिनय देखने को मिला जिसमें दशरथ सशक्त भूमिका में श्रांत चंदेल दिखाई दिए।

इसके साथ ही श्री राम की प्रमुख भूमिका में रजत पांडे सुशोभित हैं।

वही सीता की खूबसूरत भूमिका प्रज्ञांश शुक्ल अदा कर रहे हैं।

लक्ष्मण का शानदार अभिनय आयुष शुक्ला द्वारा निभाया जा रहा है।

कैकई के मजबूत किरदार में तेजस्व चौरसिया ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संरक्षक राजू माहोरे महामंत्री सुमंत के तौर पर दर्शकों को प्रभावित करते दिखे।

सुमित्रा के किरदार में प्रणव शुक्ला ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मन मोह लिया वहीं माता कौशल्या का संजीदा किरदार निभाकर अभिनव शुक्ला ने सभी की वाहवाही बटोरी।

विदेशी दर्शकों की संख्या में भी हुई बढ़ोत्तरी

इस वर्ष श्री रामलीला के सदस्यों द्वारा तकनीक को बेहतर करते हुए यूट्यूब के माध्यम से लाइव मंचन दिखाया जा रहा है।

जिससे इस बार रामलीला का उत्साह देखते ही बन रहा है।

यह जादू सिर्फ देश में ही नहीं वरन विदेश में भी सर चढ़कर बोल रहा है।

इस टीम में मंडल के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ऋषभ स्थापक, नरेंद्र चंदेल सह प्रभारी के रूप में अनुज वैभव राजपूत, हर्ष सोनी, हर्ष सेठिया,

हर्षित चौरसिया, सत्यम जैन एवं राकेश मालवी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

मंडल के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी ऋषभ स्थापक कहते है कि छिंदवाड़ा की रामलीला का वैसे ही देश में एक अपना वर्चस्व है।

इसी के तहत यूट्यूब पर जब मंडल द्वारा चैनल बनाया गया था जिसमें उत्तरोत्तर सब्सक्राइबर्स की संख्या तथा व्यूअरशिप को देखते हुए यह जानकारी लगी कि इस दौरान विदेशों में रह रहे व्यूअर्स ने भी रामलीला को देखा है।

यूट्यूब द्वारा दर्शित डाटा के अनुसार देश में देखे गए व्यूज की संख्या 70 प्रतिशत रही, वहीं विदेशों से आए व्यूज की संख्या 30 प्रतिशत रही।

गुरूवार की लीला में ये होगा खास

सहनिर्देशक विक्की सोनी ने बताया कि श्री राम के वियोग में तड़प रहे दशरथ आज त्यागेंगे लीला ठीक 9 बजे प्रारंभ हो जाएगी।

Read More…Chhindwara News : किराये पर लेकर गए ट्रेक्टर और बेच दिए

Read More…Chhindwara News : सांसद ने स्वच्छता दूतों का किया सम्मान

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *