योगेश जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है वाहन, सिवनी से हो रही थी तस्करी
Police Action : छिंदवाड़ा। चौरई पुलिस ने रविवार को एक कार सहित चालक को शराब की अवैध तस्करी करते पकड़ा।
यह कार्रवाई कपूर्दा मंदिर के पास की गई जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर कार से 63 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।
कार पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘मीडिया’ और ‘आदर्श न्यूज जिला ब्यूरो चीफ’ लिखा था।
अंदेशा है कि आरोपी मीडिया की आड़ में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी का अवैध कारोबार कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सिवनी से छिंदवाड़ा शराब तस्करी की सूचना मिली थी,
जिसके बाद इलाके में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एचआर 06 वाय 5545 नंबर
की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। वाहन की जांच करने पर डिक्की से भारी मात्रा में शराब मिली।

पुलिस ने ड्राइवर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य युवक भाग निकले।
गिरफ्तार युवक के पास शराब के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस ने मौके पर ही कार और शराब जब्त कर ली।
पुलिस को कार से न्यूज चैनल की आईडी और प्रेस से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।
कार योगेश जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि प्रेस दस्तावेज असली हैं या फर्जी
और कहीं प्रेस की आड़ में तो शराब तस्करी नहीं की जा रही थी।
एएसपी ने बताया कि चौरई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार से शराब का अवैध परिवहन हो रहा है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें 63 लीटर शराब जब्त हुई है।
मामले में दो आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार चालक का नाम विकास राजपूत निवासी चौरई बताया जाता है।
फरार आरोपियों में योगेश जैन और मनीष डेहरिया शामिल हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Read More…NEET Exam : 4 हजार 521 अभ्यर्थी उपस्थित, 135 अनुपस्थित
Read More…Rainfall : अंधड़ के साथ बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत