Police Action : नितिन काका, गोल्डी और दीपू को पुलिस ने पहुंचाया जेल

3 आदतन अपराधियों की करवाई जमानत निरस्त

Police Action : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक जिले में आदतन गुंडा निगरानी और अपराधी प्रवृत्ति के आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

इसके परिप्रेक्ष्य में छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सीएसपी अजय राणा और थाना प्रभारी कोतवाली उमेश कुमार गोल्हानी ने न्यायालय में क्षेत्र के आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

Read More… Gambling : रईस खान के ऑफिस में चल रहा था जुआ, पहुंच गई पुलिस!

न्यायालय मोहर सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा ने 30 मई को अलग-अलग प्रकरणों में तीन आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कर गिरफ्तारी वारंट जारी किए।

गिरफ्तारी वारंटो की तामीली के लिए गठित टीम ने 31 मई को तीनों आरोपियों को चंदनगांव छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

न्यायालय ने जेल वारंट जारी कर तीनों को जेल निरुद्ध कर दिया।

Read More… Electricity Consumption : 65 प्रतिशत बढ़ गई बिजली खपत

गिरफ्तार वारंटी में नितिन उर्फ काका उर्फ लंगड़ा (46 वर्ष), अर्पण उर्फ गोल्डी (23 वर्ष) और दीपू उर्फ दीपक चौखंद्रे (26 वर्ष) शामिल हैं।

Spread The News

2 thoughts on “Police Action : नितिन काका, गोल्डी और दीपू को पुलिस ने पहुंचाया जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *