Gambling : रईस खान के ऑफिस में चल रहा था जुआ, पहुंच गई पुलिस!

पार्षद पुत्र भी जुआ खेलता मिला, ढाई लाख नगद सहित साढ़े 13 लाख का माल जब्त

Gambling : छिंदवाड़ा। परासिया में पूर्व जनपद अध्यक्ष रईस खान के ऑफिस में चल रहे जुआ फड़ पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने रेड मार दी।

इसमें 20 जुआरी दबोचे गए हैं। यह कार्रवाई एसपी मनीष खत्री द्वारा गठित टीम ने की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना प्राप्त हुई कि परासिया के खालसा पेट्रोल पंप के सामने रईस खान की दुकान के पीछे बने बड़े बरामदे में काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने पूरी योजना बना ली।

Read More… Chhindwara News : शिकायत : भाजपा के इशारे पर काम कर रहे कलेक्टर

परासिया एसडीओपी ने किया नेतृत्व

मुखबिर की सूचना की तस्दीक के लिए थाना परसिया, थाना उमरेठ, थाना चांदामेटा, चौकी बड़कुही, चौकी न्यूटन तथा एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ की संयुक्त टीम एसडीओपी परासिया जितेंद्र जाट के नेतृत्व में एसपी ने बनाई।

इस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।

रईस खान की दुकान के पीछे बने बरामदे में कुल 20 लोग जुआ खेलते हुए मिले।

पुलिस ने ये किया जब्त

जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 52 हजार नगदी, ताश के 52 पत्ते तथा कुल 20 मोबाईल, 5 बाइक व एक कार सहित 13 लाख 52 हजार रुपए का माल जब्त किया गया, जिन्हें विधिवत समक्ष गवाहों के जब्त किया जाकर सभी जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

ये जुआरी पकड़ाए

पुलिस ने जाऊल उर्फ राजा निवासी दीघावानी,

आसिफ पिता नाहिर कुरेशी वार्ड नंबर 2 पिपरिया रोड परासिया,

फरहान पिता हबरिन कुरैशी वार्ड नंबर 5 मैगजीन लाइन परासिया, अनमोल सिंह पिता संजय सिंह वार्ड नंबर 15 परासिया,

रोहित पिता कमलेश नागवंशी वार्ड नंबर 10 भट्टी मोहल्ला परासिया,

कासिम पिता शहीदर खान सिंधी मोहल्ला परासिया, राजेश पिता प्रेमचंद गौर वार्ड नंबर 16 चौक हाउस परासिया,

युसूफ पिता रफीक खान वार्ड नंबर 15 परासिया, गुल मोहम्मद पिता मोहम्मद हदीस रावनवाड़ा शिवपुरी,

संदीप पिता सुखराम कैथवास निवासी शिवपुरी,

लोकेश पिता दिलीप जयस्वाल वार्ड नंबर 2 न्यूटन परासिया, कुलपित पिता शिव कुमार राय वार्ड नंबर 13 परासिया,

अबरार पिता गुलजार खान वार्ड नंबर 15 परासिया, अनिशर पिता अजहरुद्दीन खान रावनवाड़ा शिवपुरी,

शहीद पिता बाजीर खान वार्ड नंबर 17 चांदामेटा, रोहित पिता सुरेश सुमन वार्ड नंबर 20 मंगली बाजार चांदामेटा,

अब्दुल पिता रशीद अनीश शिवपुरी, नितिन कुमार पिता तुलसी चौकसे वार्ड नंबर 16 संचार कॉलोनी परासिया,

गेंदा महाराज अशोक पिता सीताराम गिरी शिवपुरी,

रईस खान पिता अजहरुद्दीन खान रावनवाड़ा शिवपुरी पर जुआ खेलते पाए जाने पर मामला दर्ज किया।

Read More… Electricity Consumption : 65 प्रतिशत बढ़ गई बिजली खपत

Spread The News

2 thoughts on “Gambling : रईस खान के ऑफिस में चल रहा था जुआ, पहुंच गई पुलिस!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *