खौफ इतना कि बचता-बचाता शिकायत करने छिंदवाड़ा आया एक पीडि़त
Terror : छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। शराब दुकान के ठेकेदार मनोज मंडराह के गुर्गों ने दो ग्रामीण युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा।
एक युवक का तो वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह रोता गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में जो युवक नजर आ रहा है उसका नाम मोहित विश्वकर्मा बताया जाता है।
हालांकि वीडियो में आवाज नहीं है। युवक जमीन पर बैठकर शराब ठेकेदार के गुर्गों के सामने हाथ जोड़ता नजर आ रहा है। उसके आसपास कुछ लोगों के पैर नजर आ रहे हैं।
अंदेशा जताया जा रहा है कि यह वीडियो आरोपियों ने ही बनाए हैं।
जुन्नारदेव पुलिस ने मोहित का मुलाहजा करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read More… Police Action : नितिन काका, गोल्डी और दीपू को पुलिस ने पहुंचाया जेल
दूसरी ओर इस मामले में एक दूसरा पीडि़त आदिवासी युवक शिकायत करने बचता-बचाता किसी तरह छिंदवाड़ा पहुंचा और उसने पुलिस अधीक्षक एवं अजाक थाने में घटना की शिकायत की।
एसपी ने लिया तुरंत एक्शन
बताया जाता है कि जब युवक एसपी से शिकायत करने पहुंचा तब एसपी वीसी में बैठे थे।
पीडि़त आदिवासी युवक की शिकायत मिलते ही एसपी मनीष खत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया।
एसपी के निर्देश मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह कहा शिकायत में
पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में पीडि़त ने बताया है कि उसका नाम कमल मरकाम पिता अन्नीलाल मरकाम उम्र 30 वर्ष है।
वह जुन्नारदेव थाने के गुढ़ी चौकी अंतर्गत ग्राम मोरकुंड में रहता है।
वह 1 जून शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे इकलहरा से गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर वापस मोरकुंड स्थित अपने घर जा रहा था।
Read More… Land Grab : न्यायालय में मामला फिर भी जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाती है महिला!
इस बीच ग्राम पंचायत रिछेड़ा में शराब ठेकेदार मनोज मंडराह के करीबन 20-25 गुंडों ने मुझे रास्ते में रोका और मारपीट करने लगे।
उसके द्वारा मना किए जाने पर और मारपीट की गई।
नाम पूछने पर युवक ने जब अपना नाम बताया तो उसे जातिगत गालियां दी गईं।
बोलेरो चढ़ाने का प्रयास
एसपी को की गई शिकायत में युवक ने बताया है कि वह ठेकेदार के गुर्गों के सामने रोता रहा लेकिन उन्होने उसे नहीं छोड़ा।
शराब ठेकेदार मनोज मंडराह के मैनेजर हरीश सूर्यवंशी ने उस पर बोलेरो भी चढ़ाने का प्रयास किया।
जब वह बचकर भागने लगा तो उन्होने फिर उसे पकड़ा और उसी बोलेरो में जबरन बैठा लिया।
शराब दुकान के पीछे कमरे में बनाया बंधक
पीडि़त युवक के अनुसार आरोपी उसे जुन्नारदेव की शराब दुकान जो कि शंकर पुलिया के पास है वहां लेकर गए और दुकान के पीछे बने कमरे में बंद कर दिया।
उसे लगभग दो घंटे बंद रखा और उसके साथ सभी 20-25 गुंडे लगातार बेरहमी से मारपीट करते रहे। जब वह बेहोश हो गया तब कहीं जाकर उससे मारपीट बंद की गई।
होश आया तो उसे उठाकर दुकान के बाहर फेंक दिया गया।
खौफ के चलते पहुंचा छिंदवाड़ा
शराब ठेकेदार के गुर्गों ने उसे जान से मारने की धमी देते हुए कहा कि अगर वह थाने या चौकी जाएगा तो उन्हें वहां से फोन आ जाएगा। वे फिर उसे उठाकर जान से मार देंगे।
इससे युवक इतना खौफजदा हो गया कि वह जुन्नारदेव थाने न जाते हुए छिंदवाड़ा शिकायत करने आ पहुंचा।
बहरहाल पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठेकेदार के गुर्गों की मुसाफिरी भी दर्ज नहीं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार मनोज मंडराह ने बाहर से गुर्गे बुलवाए हैं जो क्षेत्र में अवैध शराब पकडऩे का काम करते हैं।
इनकी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं होती।
यहां तक कि इनकी मुसाफिरी भी दर्ज नहीं की जाती।
ये वारदात कर भाग जाते हैं और फिर पुलिस के लिए सिरदर्द बन जाते हैं।
2 thoughts on “Terror : शराब ठेकेदार मनोज मंडराह के गुर्गों ने दो युवकों को बंधक बनाकर पीटा!”