Political Holi : पंडित जी ने लगाए नारे, शेषू भैया के थिरके कदम

होली मिलन समारोह में दिखे कई रंग

Political Holi : छिंदवाड़ा। भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह में नेताओं और कार्यकर्ताओं में आज अलग ही जोश नजर आया।

चौरई के पूर्व विधायक और जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पं. रमेश दुबे ने इस समारोह में सभी का ध्यान

अपनी ओर खींच लिया। उन्होने पूरे जोश के साथ नारे लगाए ‘शेषू भैया आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’

बस फिर क्या था कार्यकर्ताओं के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव (शेषू भैया)

के कदम भी पूरे जोश के साथ थिरकने लगे। पंडित जी ने भी उनका पूरा साथ दिया।

भाजपा कार्यालय का माहौल होली मिलन समारोह के साथ पार्टी कार्याकर्ताओं को ये संदेश दे गया कि भाजपा एकजुट है।

कई कयासों पर इस समारोह ने लगाम लगा दी।

बहरहाल, सूत्र बताते हैं कि इस आयोजन का मकसद भी ‘विरोधियों’ को यही बताना था कि भाजपा जो थी वही है…एकजुट, संगठित और अनुशासित।

इस समारोह में कुछ ऐसे चेहरे भी नजर आए जिन्होने लालबाग की राह छोड़ दी थी।

Read More…Political Holi : किसी ने गाया फाग तो कोई गीतों पर थिरका

Read More…Fake Robbery : फर्जी निकली डकैती, चोरी छुपाने रच दी कहानी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *