Fake Robbery : फर्जी निकली डकैती, चोरी छुपाने रच दी कहानी

सांवरी के ग्राम पटनिया स्थित 132 केव्ही उपकेन्द्र का मामला

Fake Robbery : छिंदवाड़ा। सांवरी के ग्राम पटनिया स्थित 132 केव्ही उपकेन्द्र में डकैती का मामला फर्जी निकला।

पुलिस ने शिकायत के कुछ घंटों बाद ही मामला सुलझा लिया।

अब एमपी ट्रांस्को के कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय माना जा रहा है।

बहरहाल पुलिस जांच अब भी जारी है। गौरतलब है कि 6 से 7 लोगों द्वारा

बंदूक व लोहे की रॉड के दम पर 9 नग कॉपर आइसोलेटर की डकैती का मामला रविवार को सामने आया था।

इसकी शिकायत विभागीय कर्मचारियों द्वारा सांवरी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी।

लेकिन इस डकैती के मामले को पुलिस पड़ताल में दूसरे दिन ही फर्जी साबित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेई आदेश मर्सकोले, ऑपरेटर रामप्रसाद गाडरे, नितेश पवार

तथा सुरक्षा गार्ड नंदकिशोर चंद्रवंशी ने मिलकर विभाग के साथ ही पुलिस को भी गुमराह कर रहे थे।

दरअसल उपकेन्द्र से 9 नग कॉपर आइसोलेटर की चोरी दो दिन पहले ही 13 मार्च की रात हो गई थी।

इसे 14 मार्च को ड्यूटी पर आए कर्मचारियों ने देख लिया था।

अपनी ड्यूटी में घटित उक्त चोरी की घटना को छुपाने तथा नौकरी से निकाले जाने के डर से

मामले को डकैती का रूप दिया गया। जेई आदेश मर्सकोले और ऑपरेटर के साथ ही सुरक्षा कर्मियों ने

मिलकर शौचालय में बंद करने एवं स्टोर रूम से कॉपर आइसोलेटर लूटने की घटना की सजिश रची

ताकि विभागीय अधिकारियों के साथ ही पुलिस भी मामले में उलझ जाए लेकिन चारों कर्मचारियों की पोल खुल गई।

यह था पूरा मामला…Robbery : छिंदवाड़ा में फिल्मी स्टाइल में डकैती!

इनका कहना है

विभागीय कर्मचारी यदि मामले में दोषी पाए जाते हैं तो जो भी कार्यवाही बनती है, वह विभाग के द्वारा की जाएगी।

अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-दीपक कुमार पारधी, कार्यपालन यंत्री ट्रांस्को

यदि विभागीय कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर विभागीय कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी।

अभी मामले में जांच चल रही है।

– अंजू धर्वे एई ट्रांस्को

Read More…Traffic Problem : दुपहिया चालकों पर ‘सितम’ चौपहिया वालों पर ‘करम’…!

Read More…Court Decision : महिला पर किया हमला, अब 10 साल गुजारने होंगे सलाखों के पीछे

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *