Public Problem : चंद घंटों की बारिश ने उधेड़कर रख दी सड़क!

नगर निगम के खिलाफ क्षेत्रवासियों में आक्रोश

Public Problem : छिंदवाड़ा। कुकड़ा क्षेत्र में आधी-अधूरी सड़क लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है।

शनिवार को (आज) हुई चंद घंटों की बारिश ने इस डब्लूबीएम सड़क को बुरी तरह उधेड़ कर रख दिया।

इस सड़क की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि 24 घंटे लगातार बारिश हो गई तो

इसकी स्थिति ग्रामीण क्षेत्र की कीचडय़ुक्त किसी पगडंडी की तरह हो जाएगी।

बारिश के चलते शनिवार को इस सड़क पर बने गड्ढों में गिरकर दो वाहन चालक और

उनके साथ सवार एक अन्य युवक घायल हो गए। हालांकि चोटें मामूली थीं तो वे निगम को कोसते हुए आगे बढ़ गए।

Read More…Public Problem : भ्रष्टाचार की एक और ‘इबारत’ लिखने सड़क तैयार!

इस प्रकार के हादसे अब यहां लगभग रोजाना की बात हो गई है।

इससे निगम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। क्षेत्रवासियों में इस मामले को लेकर रोष गहराता जा रहा है।

उन्होने चेतावनी दी है कि यदि सड़क जल्द ठीक नहीं की गई तो निगम के

जिम्मेदारों के विरुद्ध वे एफआईआर करवाने थाने पहुचेंगे।

‘दक्षिणा’ के चक्कर में रुका काम!

इस मामले को लेकर जब निगम में संबंधितों को टटोला गया तो पता चला कि मामला ‘दक्षिणा’ के चक्कर में अटका था।

सड़क निर्माण कार्य के बीच में कुछ प्रभार बदले और काम रुक गया। अब आम जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।

Read More…BJP News : चौंकाएंगे भाजपा की नई कार्यकारिणी में शामिल नाम!

Read More…Public Problem : ‘साहब! ऐसा सचिव भेजिए जो योग्य हो’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *