Question : देहात थाने में किस बात का हंगामा ?

क्या पुलिस पर हावी हो रही है नेतागिरी…

Question : छिंदवाड़ा। मामला बड़ा महत्वपूर्ण है, ध्यान से पढि़एगा।

हम आपको छिंदवाड़ा में पुलिस की कमजोरी बताने जा रहे हैं।

सोमवार देर शाम देहात थाने के एक पुलिसकर्मी ने किसी नियम/नियमों के उल्लंघन पर एक नेता पुत्र की क्लास ले ली।

जब तक क्लास चली, सिपाही को मालूम नहीं था कि विद्यार्थी किसी नेता का पुत्र है।

किसी तरह विद्यार्थी के पिता को पता चला तो वे अपने लाव लश्कर के साथ देहात थाना पहुंच गए।

पुलिस के रौब के साथ जमकर खिलवाड़ चला। खिलवाड़ हल्का-पुल्का नहीं ऐसा कि पुलिस की

छवि को धूमिल करने का पूरा इंतजाम किया गया था।

इन सबके बाद भी पुलिस अपनी इज्जत के साथ इस खिलवाड़ को देखती रही, कारण था कि

कानून व्यवस्था बिगाडऩे का जिम्मा उन पर न आए जो उसके रक्षक हैं।

लेकिन पुलिस नेताजी के समर्थकों के सामने कुछ करने की स्थिति में नहीं थी।

बहरहाल, देर रात तक हंगामा चल रहा है और कहीं ये न हो जाए कि

ये मामला ‘गरीबों’ के लिए ‘नजीर’ बन जाए…नजीर तो उनके लिए बने जो ऐसा कुछ करने से पहले दोबारा सोचें…क्योंकि कानून तो सबके लिए बराबर है।

Read More…Gambling : कौशू ने अपने ‘कौशल’ से जमा ली सेंटिंग!

Read More…Arrival : शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का होगा भव्य स्वागत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *