Tarannum Nawaz : अंशिका और विपुल देश के ‘तरन्नुम नवाज’

जूनियर और सीनियर वर्ग से बने विजेता

Tarannum Nawaz : छिंदवाड़ा। युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच, छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित

अखिल भारतीय गजल गायन प्रतियोगिता ‘तरन्नुम नवाज’ का फाइनल स्थानीय खजरी रोड

स्थित निजी होटल में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता में देशभर से टॉप 10 चयनित प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता में विशेष मेहमान एवं निर्णायक के रूप में विश्व प्रसिद्ध गजल गायक चंदन दास

एवं विविध भारती के उद्घोषक यूनुस खान उपस्थित रहे।

आयोजन के प्रथम सत्र में चयनित प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को अचंभित कर दिया।

दूसरा सत्र गजल-ओ-गुफ्तगू का रहा जिसमें यूनुस खान एवं चंदन दास के बीच दिलचस्प बातचीत

का सुनने वालों बेहद लुत्फ उठाया। तीसरे सत्र में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।

आयोजन में बड़ी संख्या में संगीत कला प्रेमी उपस्थित रहे।

ये रहे विजेता

जूनियर वर्ग से अंशिका रजोतिया, छतरपुर (प्रथम स्थान तरन्नुम नवाज अवार्ड विनर),

कौशनी बैनर्जी, कोलकाता (द्वितीय स्थान), अर्चिता आर्या, गोरखपुर (तृतीय स्थान),

सावी तेलंग, नागपुर (सांत्वना पुरस्कार), अकमल फराज, जबलपुर (सांत्वना पुरस्कार),

सीनियर वर्ग से विपुल रूहेला, हरिद्वार (प्रथम स्थान तरन्नुम नवाज अवार्ड विनर),

अद्वैत रॉय, सिकंदराबाद (द्वितीय स्थान), मोनिका भोयर, नागपुर (तृतीय स्थान),

प्रन्या सक्सेना, मुम्बई (सांत्वना पुरस्कार) से नवाजे गए।

Read More…Achievement : पातालकोट की रसोई ने बढ़ाया जिले का मान, पाया प्रथम स्थान

Read More…Nigam Tax : ई-नगर पालिका सिटीजन ऐप से घर बैठे कर सकते हैं भुगतान

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *