Uproar At Book Fair : पुस्तक मेले में हंगामा; शुभम स्टेशनर्स के संचालक ने अभिभावक संघ अध्यक्ष से किया अभद्र व्यवहार

किताबों पर छूट को लेकर गाली गलौच तक पहुंचा विवाद

Uproar At Book Fair : छिंदवाड़ा। एमएलबी में चल रहे पुस्तक मेले में सोमवार को विवाद हो गया।

यह विवाद अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेश जैन और शुभम स्टेशनर्स के संचालक संजय कौशल के बीच हुआ।

विवाद की शुरूआत मेले में किताबों के दामों को लेकर दिए जा रहे डिस्काउंट को लेकर हुई।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि शुभम स्टेशनर्स के संचालक से उन्होने अपनी बेटी के लिए स्कूल की कुछ किताबें खरीदीं।

Read More… Imlikheda PM Aawas : साहब! ठेकेदार ने सड़क की मोटाई ही ‘चोरी’ कर ली

उनके दामों पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा था। राजेश जैन ने इस डिस्काउंट को बढ़ाने की बात रखी जिस पर शुभम स्टेशनरी के संचालक भड़क गए और अभद्र व्यवहार करने लगे।

यहां तक कि उन्होने राजेश जैन को बाहर देख लेने की धमकी भी सार्वजनिक रूप से दे दी।

विवाद में अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया जिसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। विवाद के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया गया।

Read More… Imlikheda PM Aawas : पांच और आठ सेंटीमीटर डीएलसी में कर दिया खेल!

फर्जी बिल देने का प्रयास

राजेश जैन ने बताया कि उन्होने तय कीमतों पर किताबें खरीदीं और शुभम स्टेशनरी के संचालक से पक्का बिल मांगा।

इस पर पुस्तक विक्रेता ने उन्हें खुद की फर्म शुभम स्टशनरी, महाकौशल बुक डिपो या कौशल बुक डिपो का बिल न देते हुए धोखे से चौकसे स्टेशनरी का बिल थमाने का प्रयास किया।

पकड़े जाने पर महाकौशल बुक डिपो का बिल राजेश जैन को दिया गया।

इससे भी पुस्तक विक्रेता की मंशा समझा जा सकती है कि वह किसी और फर्म का पक्का बिल क्यों दे रहा था।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने प्रशासन से शुभम स्टेशनरी के संचालक संजय कौशल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

उन्होने ये भी कहा है कि जिस पकार उन्हें धमकी दी गई है, यदि उनके साथ कुछ भी अनिष्ठ होता है तो उसके जवाबदार शुभम स्टेशनरी के संचालक होंगे।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *