चर्च कंपाउंड के सामने चिकन शॉप संचालक ने अफसरों को दिखाया ‘ठेंगा’
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में नगर निगम और पुलिस के अमले ने आज दोपहर में कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल तिराहे से ईएलसी चौक तक अतिक्रमण हटाया था।
इस कार्रवाई को चर्च कंपाउंड के सामने एक अतिक्रमणकारी चिकन व्यवसायी ने ‘ठेंगा’ दिखा दिया है। उसने कार्रवाई के चंद घंटों बाद ही वापस सड़क पर दुकान लगा ली, वह भी पूरे तामझाम के साथ।
निगम कर्मी ने ही करवाया अतिक्रमण!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क पर अतिक्रमण कर चिकन व्यवसायी की दुकान लगवाने वाला एक जिम्मेदार निगम कर्मी ही है।
उसने ही अन्य अतिक्रमणकारियों को धमकाकर जगह बनवाई और उक्त चिकन व्यवसायी को बीच में ‘एडजस्ट’ करवाया। उक्त चिकन व्यवसायी ने इसका भरपूर फायदा उठाया और पीछे की ओर बांस-बल्ली लगाकर एक कमरा भी बना लिया जहां उसके कस्टमर चिकन का लुत्फ उठाते हैं।
एसडीएम ने लिया संज्ञान
इस मामले में कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने संज्ञान लिया था। उन्होने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उक्त चिकन व्यवसायी को लेकर चली खबरों के चलते चिकन व्यवसायी की दुकान हटाने के लिए विशेष तौर पर कहा।
इसके बाद निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वरी चंदेली ने एक निगम कर्मी को उक्त चिकन की दुकान हटवाने के लिए फोन किया।
सूत्र बताते हैं कि जिस निगमकर्मी को श्री चंदेली ने फोन किया उसी ने इस चिकन व्यवसायी का अतिक्रमण करवाया था।
शनिवार शाम को अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के चलते उसकी दुकान भी हटा दी गई थी लेकिन चिकन व्यवसायी ने उक्त कार्रवाई और निगम कर्मी से ‘दोस्ती’ के चलते फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर लिया।
खुले में बेचता है चिकन
इस मामले में अतिक्रमण के अलावा एक और खास बात ये है कि उक्त चिकन व्यवसायी खुले में चिकन बेचता है। उसकी दुकान में चिकन के पीस रॉड में टंगे देखे जा सकते हैं जबकि प्रदेश के मुखिया के स्पष्ट आदेश हैं कि खुले में चिकन न बेचा जाए।