नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जित्तू बैस के समक्ष 400 युवा लेंगे सदस्यता
Vehicle Rally : छिंदवाड़ा। श्री राजपूत करणी सेना द्वारा सोमवार को (आज) विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है।
रैली में करणी सेना के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जित्तू सिंह बैस के समक्ष 400 युवा करणी सेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
उक्त जानकारी प्रेस क्लब भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जित्तू बैस द्वारा दी गई।
उन्होंने कहा कि करणी सेना जिले में सामाजिक और धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी।
इसके साथ ही जिले में तेजी से फैल रहे सूखे नशे के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने सामाजिक और धार्मिक सरोकार के लिए सभी समाज के युवाओं से करणी सेना के साथ जुडऩे का आव्हान किया।
प्रेस कांफ्रेंस में करणी सेना के संरक्षक राजेश सिंह बैस, संभाग अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह,
संभागीय संयोजक दिलीप सिंह राठौर, मोहखेड़ अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल, राजपूत समाज के पप्पू ठाकुर,
शिवा सरसवार, रविराज भारद्वाज, सत्यम राजपूत, प्रशांत नामदेव और नन्दकिशोर मालवी मौजूद थे।
इस दौरान करणी सेना के सरंक्षक राजेश सिंह बैस ने बताया कि विशाल रैली आज परासिया रोड रिंगरोड से
प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नरसिंहपुर मार्ग स्थित सामाजिक भवन में समाप्त होगी।
संभागीय महामंत्री बने पप्पू ठाकुर

श्री राजपूत करणी सेना के जबलपुर संभाग महामंत्री पद पर सुरजीत सिंह पप्पू ठाकुर को मनोनीत किया गया है।
उनका कार्यकाल 17 अगस्त 2026 तक रहेगा। गौरतलब है कि पप्पू ठाकुर सामाजिक कार्यों में सतत् रूप से सक्रिय
रहते हैं जिसके चलते उन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया है।
Read More…Pride : राष्ट्रपति से विशेष संवाद में शामिल होंगे छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके
Read More…Kanafoosee : प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में दो नेताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं!
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)