Kanafoosee : प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में दो नेताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं!

एक जनप्रतिनिधि तो दूसरे हैं तेज तर्रार युवा नेता

Kanafoosee : छिंदवाड़ा। जिला भाजपा के नेता एकजुट होने के लाख दावे कर लें लेकिन कुछ न कुछ

ऐसा हो ही जाता है कि गुटबाजी नजर आ ही जाती है। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की

मौजूदगी में भी एक मामले को लेकर पार्टी के गलियारों में कानाफूसी चल रही है।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तिरंगा यात्रा के बाद जिला कार्यालय पहुंचे।

यहां उन्हें कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करना था। पार्टी के एक तेज तर्रार युवा नेता इस दौरान ऊपर हॉल के दरवाजे पर

खड़े होकर सभी को जल्दी-जल्दी अंदर आने का बोल रहे थे। इस दौरान उनका हाथ भी हिल रहा था।

उसी दौरान एक जनप्रतिनिधि भी हॉल में दाखिल हुए। उक्त युवा नेता का हाथ उन जनप्रतिनिधि की पीठ से टच हो गया।

बस फिर क्या था, जनप्रतिनिधि महोदय भड़क गए और युवा नेता को पीठ पर हाथ न रखने की नसीहत

पूरी नाराजगी जताते हुए दे डाली। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जनप्रतिनिधि की नाराजगी और नसीहत के साथ

कुछ अन्य बातें भी जबान से निकल गईं। दूसरी ओर युवा नेता ने भी खुद पर कंट्रोल रखते हुए जनप्रतिनिधि से कह दिया

‘भाई मैं कुछ नहीं बोल रहा, तू जा’। दोनों के बीच इस बातचीत की आवाज आगे चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जी के

कानों तक भी पहुंची तो उन्होने पीछे पलटकर देख लिया।

बस फिर क्या था, दोनों शांत हो गए। बहरहाल, इस गर्मागरम बातचीत का वीडियो भी एक कैमरे में कैद हो गया है।

Read More…Tiranga Yatra : रिमझिम फुहारों के बीच गर्मजोशी से निकली तिरंगा यात्रा

Read More…BJP News : ऐसी रायशुमारी पहली बार, किसे मिलेगा कौन सा पद ?

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *