आज 12 से 2 बजे तक राष्ट्रपति भवन में होगा आयोजन
Pride : छिंदवाड़ा। जिले के लिए एक गौरवशाली खबर है। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके
अब से कुछ ही घंटों बाद देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से चर्चारत होंगे।
उन्हें राष्ट्रपति के साथ होने वाले विशेष संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह संवाद आज यानि 18 अगस्त 2025 सोमवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में
आयोजित होगा। जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आमंत्रण पत्र के मुताबिक, इस विशेष मुलाकात में
देशभर से चुने गए 50 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें से मध्यप्रदेश से सिर्फ 3 नाम चुने गए हैं, जिनमें छिंदवाड़ा के
महापौर विक्रम अहाके भी शामिल हैं। यह आमंत्रण छिंदवाड़ा जिले के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।
संवाद का उद्देश्य
बताया जाता है कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज से जुड़ी नीतियों और योजनाओं को
और अधिक प्रभावी तथा जनहितकारी बनाने के लिए सुझाव प्राप्त करना है।
राष्ट्रपति देशभर से आए प्रतिनिधियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी राय और अनुभव जानेंगी।
इस दौरान जनजातीय समुदाय की समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान पर खुलकर चर्चा होगी।
आदिवासियों के लिए सम्मान की बात : अहाके
महापौर विक्रम अहाके इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनका कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे जिले और खासकर आदिवासी समाज
के लिए सम्मान की बात है।
होगा विशेष भोज
संवाद कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति भवन में एक विशेष भोज का भी आयोजन होगा, जिसमें देश भर से आए
आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे। यह अवसर महापौर विक्रम अहके को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने और
छिंदवाड़ा जिले के विकास व आदिवासी समाज के उत्थान से जुड़े मुद्दों को सामने रखने का अनूठा मौका देगा।
Read More…Tiranga Yatra : रिमझिम फुहारों के बीच गर्मजोशी से निकली तिरंगा यात्रा
Read More…BJP News : ऐसी रायशुमारी पहली बार, किसे मिलेगा कौन सा पद ?