BJP News : ‘पट्ठावाद’ राजनीति पर हेमंत का प्रहार!

पर्यवेक्षक चर्चा करेंगे फिर बनेगी कार्यकारिणी

BJP News : भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अब जिलों में चल रही ‘पट्ठावाद’ राजनीति पर प्रहार किया है।

अब जिला कार्यकारिणी में ‘मेरा आदमी’ या ‘उसका आदमी’ को पद नहीं मिलेगा, बल्कि उसे मिलेगा

जो काम करता आ रहा है और संगठन जिसे लायक समझेगा। इसके लिए जिलों में कोर कमेटी बनेगी और

पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलों में जल्द ही कोर कमेटी का गठन किया जाएगा।

इसके बाद पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे जो कोर कमेटी और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जिला कार्यकारिणी के लिए नाम तय करेंगे।

इस पूरी कवायद का उद्देश्य ‘पट्ठावाद’ राजनीति को खत्म करना है।

नई कार्यकारिणी के लिए नाम पर्यवेक्षकों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर ही तय किए जाएंगे।

छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया पर सक्रिय

बताया जाता है कि संगठन ने पिछले दिनों इस बात पर भी मंथन किया कि कितने जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

इसमें पाया गया कि 62 में से सिर्फ 7 जिलाध्यक्ष ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं उनमें

एक नाम छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव का भी है। बताया गया कि ये सभी सात जिलाध्यक्ष

अपने कार्यक्रमों की जानकारी सोशल मीडिया पर लगातार साझा करते रहते हैं। वहीं कई जिलाध्यक्ष तो

ऐसे भी हैं जो कई दिनों तक अपने सोशल मीडिया एकाउंट देखते ही नहीं।

संगठन का मानना है कि जिला अध्यक्षों को अपने हर कार्यक्रम का फोटो और संक्षिप्त विवरण सोशल मीडिया पर

शेयर करना चाहिए। बहरहाल, अब कहा जा रहा है कि प्रदेश भाजपा के नए कप्तान संगठन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं जिसका असर जल्द ही जिलों की नई कार्यकारिणी में देखने को मिलेगा।

Read More…Complaint : महिलाओं को भेजे अभद्र मैसेज, की सामूहिक शिकायत

Read More…Casualty : नाले में डूबे दो नौनिहाल, एसडीईआरएफ ने ढूंढा शव

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *