Invitation : महापौर ने राष्ट्रपति को दिया छिंदवाड़ा आने का निमंत्रण

महुआ से बने बिस्किट भेंट किए, जनजातीय उत्थान पर की चर्चा

Invitation : छिंदवाड़ा। भारत की राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू को छिंदवाड़ा आने का निमंत्रण दिया गया है।

यह निमंत्रण छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में उन्हें दिया।

श्री अहाके ने महामहिम राष्ट्रपति को छिंदवाड़ा के महुए से बने बिस्किट भी भेंट किए।

उन्हें पातालकोट की जानकारी भी दी गई। यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष संवाद कार्यक्रम के दौरान हुई,

जिसमें देशभर के जनजातीय प्रतिनिधि मंडल शामिल थे। महापौर विक्रम अहके ने बताया कि वे लगभग दो घंटे तक

राष्ट्रपति भवन में रहे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से चर्चा की।

मुलाकात के दौरान विक्रम अहाके ने छिंदवाड़ा की बालिका कृति नेमा द्वारा बनाई गई खूबसूरत आकृति

एवं स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे महुआ के बिस्किट राष्ट्रपति को भेंट किए।

गोंड एवं भारिया जनजाति के उत्थान पर बात की

चर्चा के दौरान महापौर ने छिंदवाड़ा जिले में निवास करने वाली गोंड एवं भारिया जनजाति के उत्थान,

पातालकोट के प्राकृतिक सौंदर्य और वहां पाई जाने वाली दुर्लभ औषधियों की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।

साथ ही उन्होंने जनजातीय उत्थान के लिए चल रही धरती आबा योजना, प्रधानमंत्री जन मन योजना,

एकलव्य विद्यालय योजना जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विचार साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति ने सभी प्रतिनिधियों के साथ भोजन किया, जिसमें जैविक एवं प्राकृतिक व्यंजन परोसे गए।

इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री जॉल ओराम और राज्य मंत्री दुर्गादास उइके भी उपस्थित रहे।

महापौर विक्रम अहके ने इस गौरवशाली भेंट को छिंदवाड़ा जिले एवं जनजातीय समाज के लिए

ऐतिहासिक बताते हुए महामहिम राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया।

Read More…Pride : राष्ट्रपति से विशेष संवाद में शामिल होंगे छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके

Read More…Kanafoosee : प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में दो नेताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *