दादा एडवोकेट स्व. रवि दुबे की नातिन ने बढ़ाया छिंदवाड़ा का मान
Achievement : छिंदवाड़ा। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब द्वारा आयोजित 6वें गैवेल्ड नेशनल मूट कोर्ट
कॉम्पीटिशन के फाइनल में पहुंचकर छिंदवाड़ा निवासी ओस दुबे ने शानदार उपलब्धि हासिल की है।
वे छिंदवाड़ा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता स्व. रवि दुबे की नातिन हैं।
उनकी इस उपलब्धि से हर्षित अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिला न्यायालय में मिठाई बांटी।
इस मौके पर ओस के पिता वरिष्ठ पत्रकार श्री हर्षित दुबे भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि नेशनल मूट कोर्ट कॉम्पीटिशन का आयोजन 20 से 22 मार्च तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,
जालंधर (पंजाब) में किया गया। इसमें पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा (गुजरात) की टीम छिंदवाड़ा की
ओस दुबे के नेतृत्व में शामिल होकर फाइनल में पहुंची और इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में कुल 66 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 6 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों, 34 केंद्रीय
एवं राज्य विश्वविद्यालयों, 12 प्रसिद्ध निजी विश्वविद्यालयों और 14 अन्य प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों एवं
विश्वविद्यालयों के बीच पारुल यूनिवर्सिटी के पारुल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने अपनी श्रेष्ठता साबित की।
इस टीम की लीडर छिंदवाड़ा की ओस दुबे (बीबीए-एलएलबी, तृतीय वर्ष) के साथ वडोदरा की
कशिका वर्मा (बीबीए-एलएलबी, द्वितीय वर्ष) और मणिपुर की हिलेरी चानू (एलएलबी, द्वितीय वर्ष) भी शामिल थीं।
छिंदवाड़ा के विद्याभूमि पब्लिक स्कूल और भोपाल के सेंट मॉंट फोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से
पढ़ाई के बाद ओस दुबे पिछले तीन वर्षों से पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा में अध्ययन कर रही हैं।
Read More…CM Visit : अयोध्या की तरह जामसावली लोक भी जल्द मुस्कुराएगा : सीएम
Read More…Ramnavmi : अविस्मरणीय होगा राम जन्मोत्सव, निकलेगी पदयात्रा