Amarwara By Election : ‘स्टंट’ के मूड में कांग्रेस, चौंकाएगा प्रत्याशी का नाम

गैर राजनैतिक चेहरे से गोंडवाना को भी साधने की जुगत, भाजपा को कड़ी टक्कर देने नाम लगभग तय

Amarwara By Election : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जैसी कि उम्मीद थी, भाजपा ने पूर्व विधायक कमलेश शाह को ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस अब किसे उम्मीदवार बनाती है इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस उपचुनाव में ‘स्टंट’ करने के मूड में है।

कांग्रेस में प्रत्याशी का नाम लगभग तय कर लिया गया है।

बताया जाता है कि कांग्रेस ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है जो अभी तक गैर राजनीतिक है।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी जिसे बनाया जा रहा है उसे गोंडवाना की खिलाफत भी नहीं झेलनी पड़ेगी। मतलब, गोंडवाना इस चुनाव में सिर्फ नाम के लिए मैदान में होगी।

Read More… Challenge For BJP : प्रेमनारायण ठाकुर को मनाना भाजपा के लिए चुनौती!

राजनीतिक पंडित तो यहां तक बताते हैं कि यदि कांग्रेस का दांव सही बैठा तो संभवत: गोंडवाना इस मुकाबले से बाहर ही रहेगी और कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन भी दे सकती है।

बहरहाल कांग्रेस में मंथन का दौर अब भी जारी है जिसमें जीत की सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है।

गौरतलब है कि कमलेश शाह पूर्व में कांग्रेस 3 बार के विधायक रह चुके हैं।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली थी।

उनके भाजपा में जाने के बाद विधायक पद खाली हो गया था।

सामाजिक व्यक्ति होगा उम्मीदवार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिसे उम्मीदवार बना सकती है वह सामाजिक क्षेत्र में खासे सक्रिय हैं।

आदिवासी समाज में उक्त व्यक्ति की खासी पैठ और सम्मान है। उक्त संभावित उम्मीदवार या उनके परिवार की बात आदिवासी समाज पूरी तरह मानता है।

इसी के चलते कांग्रेस एक तीर से दो निशाने लगाने की फिराक में है, जिसके चलते वह गोंडवाना वोट बैंक को प्रभावित करने वाले चेहरे पर भी दांव खेल सकती है।

उत्तम को मनाया, प्रेमनारायण की शांति तूफान के पहले का संकेत तो नहीं ?

सूत्रों का दावा है कि भाजपा ने अमरवाड़ा उपचुनाव में डैमेज कंट्रोल के तहत युवा और क्षेत्र में प्रभावी नेता उत्तम ठाकुर को कमलेश शाह के नाम पर सहमत कर लिया है।

हालांकि कोई भी यह ठीक से नहीं बता पा रहा है कि उत्तम ठाकुर के पिता पूर्व मंत्री और प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता प्रेमनारायण ठाकुर से पार्टी की पटरी बैठ पाई है या नहीं।

राजनीतिक जानकार प्रेमनारायण ठाकुर की चुप्पी को तूफान से पहले की शांति भी बता रहे हैं।

‘त्रिफला’ के मुखिया थे प्रेमनारायण, एक बार सरकार गिराने चल पड़े थे…!

पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर के फिलहाल शांत व्यवहार को भाजपा जिस तरह ‘हल्के’ में ले रही है, दरअसल यह उनका ‘नेचर’ नहीं है।

सूत्र बताते हैं कि अविभाजित मध्यप्रदेश में जब दिग्विजय सिंह सरकार थी तब एक बार वे ऐसे नाराज हुए कि 80 विधायकों के साथ दिग्विजय सरकार गिराने निकल पड़े थे।

बाद में उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद दिग्विजय सिंह उन्हें मना पाए थे।

Read More… Loksabha Election 2024 : पूर्व महापौर के वार्ड से ही दो बूथ हार गई भाजपा!

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत और मध्यप्रदेश गोटेगांव के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नर्मदा प्रसाद प्रजापति हमेशा प्रेमनारायण ठाकुर के साथ उनके हर निर्णय में खड़े रहते थे।

इन तीनों की तिकड़ी को ‘त्रिफला’ नाम से जाना जाता था।

ऐसे कद्दावर नेता की चुप्पी भाजपा को भले ही न खल रही हो लेकिन कांग्रेस में इसका प्रभाव नजर आ रहा है।

Spread The News

One thought on “Amarwara By Election : ‘स्टंट’ के मूड में कांग्रेस, चौंकाएगा प्रत्याशी का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *