Arrangement : दक्षिण खत्म, पांढुर्णा वनमंडल आया अस्तित्व में

फिलहाल छिंदवाड़ा से ही होगा कामकाज

Arrangement : छिंदवाड़ा/पांढुर्णा। छिंदवाड़ा जिले से दक्षिण वनमंडल खत्म कर दिया गया है।

इसके साथ ही आज १ अप्रैल से पांढुर्णा वनमंडल अस्तित्व में आ गया है।

नए पांढुर्णा वन मंडल में चार रेंज और दो सब डिवीजन होंगे।

इसमें 22 उपवनक्षेत्र बनाए गए हैं। चूंकि पांढुर्णा में भवन आदि व्यवस्थाएं अभी नहीं हुई हैं इसलिए

पांढुर्णा वन मंडल का कामकाज छिंदवाड़ा से ही किया जाएगा।

दक्षिण वनमंडल का कुछ हिस्सा पूर्व और पश्चिम वनमंडल में मर्ज किया गया है।

पांढुर्णा वनमंडल में 662.742 वर्ग किमी वनक्षेत्र एवं 92 बीट होंगी।

दो उपवनमंडल में सौंसर एवं पांढुर्णा बनाए गए हैं।

पांढुर्णा वनमंडल में पांढुर्णा और अंबाड़ा रेंज एवं सौंसर उपवनमंडल में सौंसर और कन्हान रेंज को शामिल किया गया है।

उप वनपरिक्षेत्र में ये शामिल पांढुर्णा रेंज के अंतर्गत 28 बीट पांढुर्णा, चिचोलीढाना, टेमनी, तिगांव, सिवनी, पारडी शामिल है।

अंबाड़ा रेंज में 21 बीट बोरपानी, भाग, नंदेवानी, जोबनी भाग, बोरपानी भाग और

कन्हान रेंज में 18 बीट के साथ सवरनी, बोरगांव, सतनूर, देवी और खुटामा को शामिल किया गया है।

Read More…Tarannum Nawaz : अंशिका और विपुल देश के ‘तरन्नुम नवाज’

Read More…Achievement : पातालकोट की रसोई ने बढ़ाया जिले का मान, पाया प्रथम स्थान

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *