Bhujaliya Utsav Chhindwara : आल्हा ऊदल की झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

उत्साह के साथ मनाया गया भुजलिया पर्व, पारंपरिक तरीके से किया आयोजन

Bhujaliya Utsav Chhindwara: छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा का प्रसिद्ध भुजलिया चल समारोह मंगलवार को पारंपरिक तरीके से मनाया गया।

चल समारोह की शोभा देखते ही बन रही थी।

भुजलिया चल समारोह दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ।

इसमें पारंपरिक तरीके से भुजलिया उत्सव मनाया गया।

चल समारोह में पारंपरिक शैला नृत्य, बजरंग बली, भोलेनाथ की बारात विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

Read More…Bhujaliya Utsav Chhindwara : पारंपरिक नृत्य एवं झांकियां बढ़ाएंगी चल समारोह की शोभा

इसके साथ ही प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चल समारोह में आला-ऊदल, पृथ्वीराज चौहान की सेना एवं चंद्राबली भी उपस्थित रहे।

चल समारोह मेन रोड, गोलगंज, आजाद चौक पहुंचा और करबला चौक होते हुए चल समारोह अपने समापन स्थल बड़ा तालाब पहुंचा जहां समिति के वरिष्ठ सदस्यों एवं जन का सम्मान समिति द्वारा किया गया।

सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

भुजलिया चल समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बंटी विवेक साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष नगर निगम महापौर विक्रम अहके, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, आनंद बक्शी, पप्पू यादव, अरविंद प्रताप सिंह, अजय सक्सेना, भरत घई, अंकुर शुक्ला, पंडित राम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम सुधीर जैन मौजूद रहे।

बड़ा तालाब पर हुआ प्रतीकात्मक युद्ध

बड़ा तालाब में ही आला-ऊदल एवं पृथ्वीराज चौहान की सेना के बीच प्रतीकात्मक युद्ध का मंचन किया गया। इसके उपरांत भुजलिया का विसर्जन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान समिति के संरक्षक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणनागर, सतीश दुबे लाला, अरविंद राजपूत, संतोष सोनी, मुकुल सोनी, विजय आनंद दुबे, सहित बड़ी संख्या में शहर के धर्म प्रेमी कार्यक्रम एवं चल समारोह में उपस्थित हुए।

Read More…Kanafoosee : अब ‘अपनों’ पर ही निशाना साध रहा नितिन!

Spread The News

2 thoughts on “Bhujaliya Utsav Chhindwara : आल्हा ऊदल की झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *