माहुलझिर थानांतर्गत ग्राम बोदलकछार में दिल दहला देने वाला हत्याकांड
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। तामिया तहसील के माहुलझिर थानांतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक युवक ने परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर फांसी लगा ली।
इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के साथ पूरा प्रशासन दहल गया।
भोपाल तक मामले की जानकारी अधिकारियों ने तत्काल पहुंचाई।

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तो मौके पर पहुंच ही गए थे, जबलपुर रेंज के आईजी भी मौका स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
Read More… Mysterious : बीयर पीने के बाद हुई खून की उल्टियां, प्रधान आरक्षक और आरक्षक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वीभत्स हत्याकांड में आरोपी ने सबसे पहले उसकी पत्नी, मां, बहन, भाई-भाभी और दो भतीजे भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट डाला।
आरोपी ने उसके बड़े पिताजी के घर जाकर 10 साल बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया।

इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी का नाम दिनेश उर्फ भूरा बताया जा रहा है।
उसने उसकी पत्नी जिसकी उम्र 23 वर्ष, मां 55 वर्ष, भाई 35 वर्ष, भाभी 30 वर्ष, बहन 16 वर्ष, भतीजा 5 वर्ष, दो भतीजी 4 वर्ष और डेढ़ वर्ष को कुल्हाड़ी से काट डाला।
घटना के बाद से गांव के लोगों में डर बना हुआ है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसी को भी फिलहाल गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
युवक द्वारा पहले परिजनों की हत्या और फिर आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
एसपी मनीष खत्री का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

तड़के तीन बजे मिली सूचना
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 21 मई को ही आरोपी दिनेश की शादी हुई थी।
दिनेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है।
पुलिस को तड़के 3 बजे घटना की सूचना मिली। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घर में शव पड़े हुए थे।
घर से लगभग 150 मीटर दूर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है।
Read More… Chhindwara News : ’31 मई तक काम हो जाए नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार’

पहले घर में हत्याएं कीं फिर पहुंचा ताऊ के घर
एसपी ने बताया कि बोदल कछार आदिवासी बहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में जिस ओर है वहां बसाहट कम है।
परिवार के सभी लोगों को मारने के बाद वह ताऊ के घर पहुंचा।
ताऊ का घर उसके घर से लगभग 50 मीटर दूर है। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े पर लगी।
इतने में उसकी दादी ने आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला। आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिस को खबर की।
फारेंसिक टीम भी पहुंची
एसपी ने बताया कि पुलिस ने जंगल में सर्च किया तो गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।
2 thoughts on “Chhindwara News : परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर लगा ली फांसी”