कांप्लेक्स में 3 मंजिला इमारत पर चढ़ कर किया ड्रामा
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। तीन तलाक की एक पीडि़ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसरोवर कांप्लेक्स परिसर में उस समय हड़कंप मच गया एक मुस्लिम महिला हाथ में तख्ती लेकर तीसरे फ्लोर पर चढ़ गई।
उसके हाथ में जो तख्ती थी उस पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद से मदद की गुहार लिखी थी।
सूचना मिलते ही तत्काल कुंडीपुरा पुलिस और सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर महिला को नीचे उतारा और उसे धर्मटेकड़ी चौकी लेकर गए जहां उसके मामले की जांच की जा रही है।
महिला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहती है जिसने अपने पति पर तीन तलाक और दहेज प्रताडऩा, मारपीट आदि का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप था कि उसकी शिकायत पुलिस नहीं सुन रही है।
जिसके कारण महिला बुधवार को मानसरोवर कांप्लेक्स के तीसरे फ्लोर पर चढ़ गई और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी।
युवती ने बताया कि उसका विवाह 11 मई 2024 को मुस्लिम रीतिरिवाज से छिंदवाड़ा के स्थानीय लॉन में तामिया के बिजोरी निवासी युवक के साथ हुआ था।
विवाह के बाद से ही उसका पति, जेठ, सास, ननद आदि दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे।
उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई।
इसके चलते युवती अपने मायके में रह रही है।
विवाह के ठीक तीन महीने बाद ससुराल पक्ष से पीडि़ता का पति, जेठ ननद आदि उसके मायके में आकर वाद-विवाद करने लगे।
उसके पति ने युवती को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया।
इस मामले में धर्म टेकड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रहे हैं।
जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध मामला कायम किया जाएगा।
Read More…Chhindwara News : अमरवाड़ा : जनपद पंचायत उपचुनाव में 68 प्रतिशत मतदान
Read More…Chhindwara News : रलायंस गैस गोदाम पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज