15 को होगी मतगणना, क्षेत्र क्रमांक 16 में हुआ मतदान
Chhindwara News : अमरवाड़ा। अमरवाड़ा में जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 16 में उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो गया।
उपचुनाव में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई।
गौरतलब है कि अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष निलेश कंगाली के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी।

सुबह 7 बजे से 3 बजे तक हुए मतदान में सभी तीनों पंचायत राफा, कुदवारी और चिखली मुकासा के 8 ग्रामों में सबसे अधिक वोटिंग चिखली मुकासा के मतदान केंद्र 97 में 79.63 प्रतिशत दर्ज की गई।
सबसे कम वोटिंग बरधिया में 56 प्रतिशत हुई।
इसके अलावा कुदवारी में 72.91 प्रतिशत, राफा में 63 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इसके अलावा अन्य ग्रामों में भी यही स्थिति रही।

कुल मिलाकर क्षेत्र क्रमांक 16 में हुए उपचुनाव में कुल 68.15 प्रतिशत वोटिंग हुई।
उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक अमले द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
चुनाव में लगे अधिकारियों ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया।
इसके अलावा पुलिस टीमों ने सभी मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक चुनाव को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश से मतदान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।
बारिश की वजह से कुछ लोग मतदान करने नहीं पहुंच पाए।
इस उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपने भाग्य आजमा रहे हैं।

हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में नजर आया।
सभी पांच प्रत्याशी गनेश कंगाली, ज्ञानलाल सल्लाम, रतिराम जुहारी लाल उइके, रवि शंकर कुरशाम, सहेश की किस्मत बुधवार को ईवीएम में कैद हो गई।
सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा गया।
Read More…Chhindwara News : बीएसएनएल के नेटवर्क में होगा सुधार, नए टावर लगेंगे
Read More…Chhindwara News : वेलकम पार्टी में भिड़े छात्र, पुलिस पहुंची तो भागे