डीसीसी देवी ने दी मुकाबले में कड़ी टक्कर
Cricket : रामाकोना। ग्राम देवी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इसमें फाइनल मैच देवी और सौंसर के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में सौंसर की टीम ने जीत दर्ज की।
ग्राम देवी की टीम उपविजेता रही। पुरस्कार वितरण में ग्राम देवी की सरपंच श्रीमती मीनाक्षी भानगे
और जनपद सदस्य नलिनी रुंघे की उपस्थिति रही।
अन्य पुरस्कार में मैन ऑफ द सीरीज मयूर भकते, मैन आफ द मैच शुभम सहारे को दिया गया।
अन्य खिलाडिय़ों में महेंद्र, अभिषेक, गोलू, रोन्नी, आर्या, चेतन, मोंटू, अमोल, ऋतिक, आकाश आदि शामिल रहे।
Read More…MP News : गाय, गंगा संरक्षण और शराब बंदी फेज-2 पर काम करेंगे : उमा भारती
Read More…Holi hai… : इस बार ऐसे मनेगी रंग पंचमी…