अतिक्रमण विरोधी दस्ते को कार्रवाई से रोकने का प्रयास
Encroachment : छिंदवाड़ा। कार्रवाई कर रहे अतिक्रमण विरोधी दस्ते में शामिल अधिकारियों से
बद्जुबानी एक युवक को महंगी पड़ गई। उसे पुलिस ने अपनी जबान में समझाइश दे दी।
मामला पुराना बैल बाजार से अलका टाकीज रोड का है।
अतिक्रमण दस्ता जब कार्रवाई करते हुए महिंद्रा शोरूम के पास पहुंचा तो एक युवक
एसडीएम सुधीर जैन के समक्ष कार्रवाई का विरोध करने लगा। उसे पुलिस ने समझाया।
आखिरकार पुलिस उक्त युवक को बैठाने गाड़ी तक ले गई लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया।
सोमवार को नगर पालिका निगम की टीम रविवार और ईद की छुट्टी के बाद एक बार फिर सड़क पर उतरी।
कार्रवाई की शुरुआत से पहले निगम कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारियों से स्वयं अवैध कब्जे हटाने की अपील की।
जिन अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे नहीं हटाए थे उन्हें निगम के अमले ने धराशायी कर दिया।
इस दौरान एसडीएम सुधीर जैन, निगम आयुक्त सीपी राय, तीनों थानों का पुलिस बल और बड़ी संख्या में निगमकर्मी मौजूद रहे।


Read More…Brawl : पार्षद और उनके पति महिलाओं से भिड़े, वीडियो वायरल
Read More…Teaser : सफेदपोश व्यापारियों को ‘शराब की कमाई’ का चस्का!