चर्च कंपाउंड स्थित बॉयज हास्टल में मिली सागौन की लकडिय़ां
छिंदवाड़ा। चर्च कंपाउंड स्थित बायज हास्टल में वन विभाग के अमले ने बुधवार दोपहर को दबिश दी। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां बिना अनुमति अवैध रूप से काटी गई सागौन की लकडिय़ां रखी गई हैं।
वन विभाग को जांच के दौरान सागौन की लकडिय़ा भी मिलीं। वन विभाग के रेंजर पंकज शर्मा की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने सागौन जब्त कर प्रकरण नगर निगम के अधिकारियों को सौंप दिया।
रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सागौन के दो पेड़ सुभाष कॉलोनी स्थित एक प्लाट से काटे गए हैं।
उक्त स्थान पर जाकर देखा गया तो पेड़ों के ठूंठ वहां मौजूद थे लेकिन लकड़ी नहीं मिली।
बुधवार को उन्हें फिर सूचना मिली कि काटे गए पेड़ों की लकडिय़ां चर्चा कंपाउंड में मिशन चर्च बॉयज हास्टल में रखी गई हैं। यहां आकर देखा गया तो लकडिय़ां मिलीं हैं।
वन विभाग ने पांच नग लट्ठे सागौन के और तीन नग डेंगरी के जब्त किए गए हैं।
Read More… Anandam Project : आनंदम प्रोजेक्ट इमलीखेड़ा : 1 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रहीं गुणवत्ताहीन सड़कें!
आगे निगम करेगा कार्रवाई
रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि चूंकि यह निगम क्षेत्र है इसलिए वन विभाग ने लकड़ी जब्त कर ली है और प्रकरण निगम को सौंप दिया है।
अब आगे की कार्रवाई निगम करेगा। इतनी जब्त की लकड़ी वन विभाग ने जो लकड़ी जब्त की है वह कुल 0.254 घन मीटर है। इसमें कुल 8 नग हैं जिनमें 5 लट्ठे हैं और तीन डेंगरी हैं।
जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग 10 हजार रुपए हो सकती है।
Read More… Kashmir Terrorist Attack : आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के नोनिया करबल का जवान शहीद
अनुमति लेकर ही पेड़ काटे
हिमानी सिंह जिनके प्लाट से लकड़ी काटी गई है उनका नाम हिमानी सिंह है। इस कार्रवाई के दौरान वे भी मौजूद रहीं उन्होने बताया कि उन्होने सभी आवश्यक परमिशन और कार्रवाई के बाद ही पेड़ कटवाए हैं।
उन्होने बताया कि पेड़ काटने वाले कर्मचारी भी निगम से ही आए थे।
जो भी कार्रवाई हो रही है इसके संबंध में उनके पास जो भी दस्तावेज थे वे उन्होने वन विभाग की टीम को दे दिए हैं।
Hi,
I was just browsing your website and I came up with a great plan to re-develop your website using the latest technology to generate additional revenue and beat your opponents.
I’m an excellent web developer capable of almost anything you can come up with, and my costs are affordable for nearly everyone.
I would be happy to send you “Quotes”, “Proposal” Past work Details, “Our Packages”, and “Offers”!
Thanks in advance,
Nishant (Business Development Executive)
Your Website : aksharbhaskar.com