सुदीप पंड्या मामला ; नहीं रोका कार शो रूम का निर्माण
Ignorance : छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित आदर्श नगर कालोनी में बिना निगम की अनुमति के बनाए जा रहे
कार शो रूम मामले में निर्माण करने वालों ने नियमों के उल्लंघन की सारी हदें पार कर दी हैं।
इस मामले में याचिकाकर्ता खुद हाईकोर्ट के निर्देशों को नहीं मान रहा है।
बिना अनुमति कार शो रूम के निर्माण का मामला अक्षर भास्कर डिजिटल ने सबसे पहले 15 मई को
पाठकों के सामने उजागर किया था। तब तक निगम सुदीप पंड्या के नाम से दो नोटिस जारी कर
कागजात जमा करने के निर्देश दे चुका था। इन दोनों नोटिस की मियाद निकलने और समाचार प्रकाशन के
बाद निगम आयुक्त ने सुदीप पंड्या को बिना अनुमति निर्माण को सात दिवस में
स्वयं हटाने संबंधी नोटिस जारी किया था। इसमें यह भी उल्लेख किया गया था कि यदि निर्माण कर्ता स्वयं
नहीं हटाता है तो निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ा जाएगा।
इसके बाद सुदीप पंड्या हाईकोर्ट पहुंचा और हाईकोर्ट ने निगम को निर्देशित किया कि 15 दिवस तक
कोई कार्रवाई न की जाए और याचिकाकर्ता सुदीप पंड्या को निर्माण कार्य रोकने के लिए निर्देश दिए गए।
निगम ने तो इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए कार्रवाई आगे नहीं की लेकिन
आश्चर्य की बात है कि याचिकाकर्ता ने ही हाईकोर्ट के निर्देशों के विपरीत काम जारी रखा।
इसके साथ ही काम की गति भी बढ़ा दी। आज भी यहां निर्माण कार्य जारी है।
निगम ने बनवाया वीडियो, कोर्ट में रखेंगे

इस मामले में निगम कमिश्नर का कहना है कि निगम ने निर्माण कार्य जारी रहने का वीडियो बनवाया है।
कोर्ट द्वारा तय समय सीमा पूरी होने के बाद यह वीडियो कोर्ट में रखा जाएगा।
ये कैसा कच्चा निर्माण ?
इस कार शो रूम का जिस तरीके से निर्माण किया जा रहा है उसे निगम की ‘भाषा’ में ‘कच्चा’ निर्माण कहा जाता है।
निगम का मानना है कि ये निर्माण ‘शेड’ की श्रेणी में आता है।
इस कार शो रूम को बनाने में जहां सैकड़ों टन लोहे और फ्लाई एश की भारी
भरकम ईंटों का उपयोग किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बेसमेंट के लिए कई फीट गहरे गड्ढे भी खोदे जा रहे हैं।
इससे सवाल उठ रहे हैं कि ये कैसा ‘कच्चा’ निर्माण ?

Read More…Illegal Construction : तोड़ा जाएगा बिना अनुमति बनाया जा रहा कार शोरूम!
Read More…Game With News : कार शो रूम तोडऩे पहुंची टीम बैरंग लौटी!