सुदीप पंड्या मामले में नोटिस के बाद तेज हो गई काम की गति
Audacity : छिंदवाड़ा। बिना नगर निगम अनुमति के परासिया रोड पर बनाए जा रहे कार शोरूम के मामले में
सुदीप पंड्या के नाम से निगम द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद यहां निर्माण की गति लगभग चौगुनी हो गई है।
निगम कमिश्नर ने इसे तोडऩे का आदेश जारी कर दिया है जिसमें निगम अधिकारियों को निर्देशित
करते हुए लिखा गया है कि अनावेदक द्वारा सात दिवस के भीतर बिना अनुमति भवन निर्माण कार्य को
नहीं हटाया जाता है तो बिना अनुमति भवन निर्माण कार्य को हटाए जाने की कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
नगर निगम कमिश्नर के इस आदेश को अनावेदक सुदीप पंड्या द्वारा कितना गंभीरता से लिया जा रहा है
उसका अंदाजा निर्माण स्थल को देखकर लगाया जा सकता है। यहां काम की रफ्तार अचानक बढ़ गई है।
इससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि अनावेदक द्वारा नोटिस का क्या मतलब निकाला गया है…
सात दिन में बिना अनुमति निर्माण तोडऩा है या बनाना है ? शनिवार को यहां मजदूरों की संख्या पिछले दिनों से अधिक रही।
दलाल लगा ‘सेटिंग’ में…!
सूत्र बताते हैं कि इस मामले में एक दलाल ‘सेटिंग’ में लगा है। ये दलाल प्रापर्टी के कार्यों का पुराना कीड़ा है।
एक मंदिर और पार्क की जमीन हड़पने को लेकर ये खुद कार्रवाई की जद में है लेकिन
इस मामले को सेट करने निगम अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
पास की ही बिल्डिंग में लगा था बारूद…

परासिया रोड पर वार्ड क्रमांक 45 स्थित आदर्श नगर में बिना अनुमति किए जा रहे इस निर्माण के
पास स्थित बिल्डिंग में कुछ वर्ष पहले निगम ने बारूद लगाया था।
उक्त बिल्डिंग का एक माला बिना अनुमति बनाया गया था।
इसके चलते तत्कालीन निगम कमिश्नर के आदेश पर अवैध निर्माण को बारूद लगाकर उड़ा दिया गया था।
इस कार्रवाई के बावजूद बिना अनुमति इस कार शो रूम का निर्माण किया जाना
सीधे-सीधे प्रशासन और निगम को खुली चुनौती जैसा है।

Read More…Game With News : कार शो रूम तोडऩे पहुंची टीम बैरंग लौटी!
Read More…Illegal Construction : तोड़ा जाएगा बिना अनुमति बनाया जा रहा कार शोरूम!