कलेक्टर से शिकायत की तैयारी, सामने आ सकता है बड़ा फर्जीवाड़ा
एपिसोड-3
Imlikheda PM Aawas : छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।
यहां सबसे ‘गर्माया’ मामला सड़क का है। गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर अब मामला कलेक्टर के पाले में भेजे जाने की तैयार की जा रही है ताकि निगम के जिम्मेदारों की ठेकेदार से मिलीभगत का असर जांच पर न पड़े।
Read More… Imlikheda PM Aawas : पांच और आठ सेंटीमीटर डीएलसी में कर दिया खेल!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास के सड़क निर्माण में लगी ठेकेदार फर्म शिवाय कंस्ट्रक्शन ने निगम को फर्जी टेस्ट रिपोर्ट सबमिट की है।
इसमें उसने सब कुछ गुणवत्ता पूर्ण बताया है।
सूत्रों की मानें तो यदि निगम के अफसर इस मामले में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से जांच करें तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है।
इसके बाद न सिर्फ शिवाय कंस्ट्रक्शन बल्कि कई अन्य ठेकेदारों द्वारा किए निर्माण कार्य भी सवालों के घेरे में आ जाएंगे।
Read More… Imlikheda PM Aawas : साहब! ठेकेदार ने सड़क की मोटाई ही ‘चोरी’ कर ली
प्रशासन की साख पर बट्टा!
इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास प्रोजेक्ट शिवाय कंस्ट्रक्शन की धांधली के चलते लगातार सुर्खियों और विवादों में बना हुआ है।
इससे न सिर्फ निगम बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की साख पर बट्टा लग रहा है।
दूसरी ओर वे लोग जिन्होने इस प्रोजेक्ट में मकान खरीदे हैं उनमें से अधिकतर कलेक्टर को शिकायत करने की तैयारी में हैं ताकि उन्हें भविष्य में सड़क संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
‘अपनी’ पार्टी की ही सरकार को ‘चपत’ लगाने में लगे नेता
सभी जानते हैं कि शिवाय कंस्ट्रक्शन सत्तारूढ़ दल से जुड़े ठेकेदार का है। इसके अलावा पूर्व महापौर के करीबी रिश्तेदार होने से भी मामला चर्चाओं में बना हुआ है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े इस ठेकेदार की कारगुजारियों के कारण निगम की साख तो खराब हो ही रही है साथ ही ये ‘अपनी’ पार्टी की सरकार को भी चपत लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इनका कहना है
नगर निगम सड़क निर्माण की जांच पूरी पारदर्शिता से करवाएगी। धांधली मिलने पर सड़क उखड़वाकर दोबारा भी बनवाई जा सकती है। कोर कटिंग की वीडियोग्राफी भी करवाई जाती है।
ईश्वरी चंदेली
कार्यपालन यंत्री
नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा
2 thoughts on “Imlikheda PM Aawas : शिवाय कंस्ट्रक्शन ने लगाई फर्जी टेस्ट रिपोर्ट!”