व्हाट्सएप ग्रुप में की पोस्ट बनी हुई हैं चर्चाओं में
Kanafoosee : छिंदवाड़ा। कोयलांचल में सत्ताधारी दल से जुड़े बाबूजी को लेकर एक बार फिर कानाफूसी चरम पर है।
इस बार मामला एक ‘ट्रांसफर लिस्ट’ को लेकर बताया जा रहा है।
दरअसल, कुछ दिन पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप में कोयलांचल के कुछ शासकीय कर्मचारियों के नाम पोस्ट किए गए।
इन नामों के आगे पद और जगहों के नाम भी लिखे थे जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ये
तबादलों से संबंधित मामला है। जिस नंबर से ये पोस्ट फारवर्ड किए गए वो बाबूजी का बताया जा रहा है।
अब खोजबीन करने वाले तो सब पता कर ही लेते हैं। जिन लोगों को जिज्ञासा हुई उन्होने पूरी कहानी पता कर ली।
बताया जा रहा है कि बाबूजी चूंकि सत्ताधारी दल से जुड़े हैं और सरकार जल्द ही तबादलों से बैन हटाने जा रही है।

इसके चलते सरकारी कर्मचारियों ने अपनी मनपसंद जगह पर तैनाती के लिए नेताओं से संपर्क शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में कुछ ने बाबूजी से भी संपर्क किया। बाबूजी ने काम हो जाने का पूरा भरोसा दिला दिया लेकिन
जिन्होने संपर्क किया उनको बाबूजी पर पूरा भरोसा नहीं था। वे सत्ताधारी दल के ही दूसरे नेता से भी मिल लिए।
जब यह बात बाबूजी को पता चली तो उन्होने ‘हम ही खेलेंगे नहीं तो खेल बिगाड़ेंगे’ की तर्ज पर इसे
व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया ताकि मामला उजागर होने के साथ विवादित बन जाए
चाहे इसके लिए पार्टी और सरकार की छवि पर भी असर पड़े।

Read More…Brawl : चांदामेटा जमीन विवाद ; पुलिस की मौजूदगी में ही भिड़े दोनों पक्ष
Read More…Shock : जून में झटका देंगे बिजली के बिल!