लोगों की जबान पर फिर आया ‘सुपारी’ कांड, किसी वीडियो की चर्चा भी हो रही…
Kanafoosee : छिंदवाड़ा। आज कांग्रेस के दो नेताओं के बीच जमकर ‘जूतम पैजार’ हुई।
मामला चर्चाओं में बना हुआ है।
चर्चाओं में इसलिए है कि ये ‘जूतम पैजार’ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले के कार्यालय पर हुई।
इस मामले को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल पिछले दिनों भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज पर गंभीर आरोप लगे हैं।
आरोप लगाने वाला भाजपा के ही जिला मंत्री अनुज पाटकर का वाहन चालक है।
पुलिस को दी गई शिकायत में उसने आरोप लगाए हैं कि परमजीत सिंह विज और परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय ने पक्की नौकरी लगाने के नाम पर उसे लालच दिया कि वह यदि अनुज पाटकर की पूरी जानकारी,
उन्हें देगा तो उसकी पक्की सरकारी नौकरी लग जाएगी।
इस मामले को लेकर परमजीत चर्चाओं में आ गए हैं।
कांग्रेस और भाजपा में कानाफूसी शुरू हो गई है।
भाजपा कार्यकर्ता कह रहे हैं कि कांग्रेस में तो आमने सामने खुलकर ‘ढिशुम-ढिशूम’ चल रही है।
हमारी पार्टी में तो लोग ड्राइवर से जासूसी करवा रहे हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपाइयों को यही दम दे रही है कि ‘कांग्रेस में छुपकर वार नहीं किया जा रहा, कम से कम ‘जासूसी’ जैसे काम तो नहीं करवाए जा रहे।
बहरहाल भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज को लेकर चल रही कानाफूसी से इस बात के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं में परमजीत पर कार्रवाई न होने को लेकर भारी असंतोष है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा की ‘भद्द’ पीटने वाले पर नेतृत्व एक तो कार्रवाई नहीं कर रहा दूसरी ओर उल्टा मंच पर बैठाकर सम्मान दिया जा रहा है।
बहरहाल कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भी कानाफूसी चल रही है कि परमजीत के पास किसी नेता का कोई ‘वीडियो’ है जिसके चलते उसके विरुद्ध कार्रवाई होने से रोका जा रहा है।
बहरहाल इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो वे ही जानें जो इस मामले से ताल्लुक रखते हैं।
हमारा काम तो कानाफूसी आप तक पहुंचाना है।
Read More…Mandideep News : ओबेदुल्लागंज का नाम बदलकर सीताराम नगर करने की मांग
Read More…Chhindwara News : पेंशन धारियोंं को आयुष्मान भारत में शामिल करने की मांग