ओबेदुल्लागंज में देर रात्रि शुरू हुआ चल समारोह
Mandideep News : मंडीदीप। ओबेदुल्लागंज में गणेश विसर्जन चल समारोह देर रात्रि में प्रारंभ हुआ।
इस दौरान झांकियां देखने भक्तों का तांता लगा रहा।
अभिषेक पूजा कर श्रद््राालुओं ने गजानन महाराज से अगले बरस फिर आने का वादा लिया और उन्हें इस बरस विदाई दी।
बारिश के कारण चल समारोह देर से प्रारंभ हुआ।
चल समारोह मेन रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।
यहां पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश खटीक, सचिव विक्रम धाड़ी, सह सचिव सोनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कमल नरेश मालवीय, जीतू नेमा, संतोष गुप्ता,
सुधीर कमल बंटी जोशी, पंकज नागरानी, राजकुमार राजपूत संजय खटीक अंकित अग्रवाल कमलेश लोधी जेपी शर्मा बसंत वर्मा संजय चौरसिया राहुल माहेश्वरी कैलाश साहू आदि ने आरती की।
सभी झांकियो के अध्यक्षों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर दशहरे पर सभी महावीर चोला धारकों का सम्मान किया गया।
पर खाटू श्याम बाबा की स्तुति की गई।
हिंदू उत्सव समिति ने पत्रकारों एवं सहयोगियों का भी सम्मान किया। नगर में कानून व्यवस्था एवं शांति के लिए एवं धार्मिक आयोजन में सहयोग करने के लिए ओबैदुल्लागंज के टीआई बीपी सिंह का सम्मान किया गया।
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश खटीक कमल मालवीय विक्रम धाड़ी ने नगर परिषद बिजली घर एवं समस्त सफाई कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की एवं उनका आभार व्यक्त किया।
देर रात्रि तक खाटू श्याम की भजन संध्या चलती रही जिसमें भजन गायिका वैष्णवी राय और भजन गायक चेतन शर्मा ने समां बांधा।
अंत में अध्यक्ष राजेश खटीक एवं विक्रम धाड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Read More…Chhindwara News : विघ्नहर्ता, बादशाह और नगर सेठ की निकली शाही सवारी
Read More…Chhindwara news : सांसद ने किया स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटर का निरीक्षण