Pandhurna News : प्रभारी मंत्री का आधी रात को ‘छापामार’ निरीक्षण

रात 2 बजे पांढुर्णा, 3 बजे पहुंचे सौंसर सिविल अस्पताल

Pandhurna News : उदय ढाले, सौंसर। पांढुर्णा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अचानक पांढुर्णा और सौंसर पहुंच गए।

इससे आधी रात के बाद प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई।

अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दोनों जगहों पर ‘छापामार’ कार्रवाई की।

दरअसल वे रात 2 बजे पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

अस्पताल में मौजूद स्टाफ से दवाओं, मेडिकल इमरजेंसी की तैयारियों के विषय में पूछा।

अपने चिर परिचित अंदाज में वे अस्पताल की सीढिय़ों पर बैठ गए और मरीज के परिजन से अस्पताल की वस्तुस्थिति जानी।

इसके ठीक 1 घंटे बाद रात्रि लगभग 3 बजे वे सौंसर सिविल अस्पताल पहुंच गए।

यहां भी उन्होने मौजूद मरीजों और अस्पताल स्टाफ से स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के साथ कमियों की जानकारी ली।

जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस ‘छापामार’ दौरे से प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए।

सौंसर में ही कुछ देर आराम कर वे सुबह पांढुर्णा के लिए रवाना हो गए।

कुछ देर बाद सुबह लगभग 11 बजे पांढुर्णा में वे अधिकारियों की बैठक लेंगे।

दोपहर बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

Read More…Chhindwara News : अनुशासन का परिचय : स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

Read More…Pandhurna News : लोधीखेड़ा से नरखेड़ तक रेल सुविधा की मांग

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *