वेलेंटाइन-डे के विरोध में लगे पोस्टर
Viral News : जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना… ये वो नारा है जो बिहार की सड़कों पर लगाया जा रहा है।
मामला वेलेंटाइन-डे से जुड़ा है।
दरअसल, वेलेंटाइन-डे मनाने वाले लोगों को हिंदू शिवभवानी सेना संगठन ने चेतावनी दी है।
इसी कड़ी में बिहार के पटना में उन्होंने पोस्टर लगवाए हैं जिसमें लिखा हुआ है कि ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’।
संगठन का कहना है कि 14 फरवरी को यदि कोई व्यक्ति ने अश्लीलता फैलाने की कोशिश की तो
हमारे कार्यकर्ता लठ बजाकर उन्हें सीधा करेंगे।
वैलेंनटाइन-डे वीक मनाया जा रहा है। हर दिन के हिसाब इन दिनों को भी सेलिब्रेट किया जा रहा है।
इसके साथ-साथ 14 फरवरी की भी खास तैयारी की जा रही है।
कपल्स अपने पार्टनर को किस तरह इंप्रेस किया जाए इसका प्लान कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप बिहार में रहते हैं और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट
करने का सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके काम आने वाली है।
बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन वीक पर एक पोस्टर लगाया गया है जिससे हर कोई हैरान है।
हैरानी पोस्टर से नहीं बल्कि पोस्टर में लिखी बात से हो रही है।
इस दिन पुलवामा के वीर को सम्मान दें
पटना की सड़कों पर इन पोस्टरों को हिंदू शिवभवानी सेना संगठन के सदस्यों ने लगवाया है।
इस पोस्टर के जरिए संगठन ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे न मनाने की सलाह दी।
पोस्टर में आगे लिखा गया कि ’14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे के नाम पर जिन लोगों ने
अश्लीलता या फिर नंगापन फैलाई ऐसे लोगों को हिंदू शिवभवानी के कार्यकर्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे।
वहीं भले ही पोस्टर लगाकर लोगों से इस तरह अपील की जा रही है
लेकिन इस मामले ने भी राजनीतिक मोड़ ले लिया है।
राजनीतिक दल पोस्टर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Read More…BJP News : भाजपा समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ
Read More…BJP News : पार्टी से हमारी इज्जत है इसलिए पार्टी की इज्जत करना सीखो : यादव