Chhindwara News : फ्लाइंग स्कॉड रोकेगी बाल विवाह

देव उठनी ग्यारस को लेकर प्रशासन सतर्क

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। बाल विवाह रोकने को लेकर प्रशासन एक बार फिर सतर्क हो गया है।

देवउठनी एकादशी के बाद से विवाह शुरू हो जाएंगे।

बाल विवाह न हो इसे लेकर एक विशेष टीम गठित की गई है जो लगातार विभिन्न क्षेत्रों में नजर रखेगी।

प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर एक-एक उडऩ दस्ते गठित किए हैं।

उडऩ दस्ता अपने क्षेत्र में हो रहे सामूहिक विवाह, विवाह स्थलों का भ्रमण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाल विवाह तो नहीं हो रहा है।

भ्रमण के दौरान बाल विवाह की सूचना अथवा बाल विवाह होता पाए जाने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष विवाह मुहूर्त के पूर्व कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे।

कंट्रोल रूम में उपयोग में लाए जा रहे दूरभाष नंबर का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, वॉट्सऐप ग्रुप, दीवार लेखन, आदि के माध्यम से किया जाएगा।

कंट्रोल रूम में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र के बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को सूचित करेंगे।

बाल विवाह रोकने के लिए प्रत्येक ग्राम व वार्ड में बाल विवाह की सूचना प्राप्त करने सूचना तंत्र का गठन किया जाएगा।

सूचना तंत्र में शिक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की सदस्य, शौर्यादल की अध्यक्ष, समन्वय, सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता,

सहायिका, मातृ सहयोगिनी समिति, सरपंच, पंच, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम व वार्ड के सक्रिय नागरिक आदि हो सकते हैं।

सूचना तंत्र ग्राम व वार्ड में हो रहे विवाहों की जानकारी रखेंगे।

Read More…Chhindwara News : रावनवाड़ा : कोयले का काला खेल फिर ‘चरम’ पर

Read More…Chhindwara News : आज इन क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *