Chhindwara News : तामिया : 24 घंटे में दो ने की आत्महत्या

एक युवक ने लगाई फांसी, दूसरा महादेव पहाड़ी से कूदा

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। तामिया में 24 घंटों में दो युवकों ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या कर ली।

शनिवार को तामिया में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं।

पुलिस ने दोनों ही मामले जांच में ले लिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है।

बस स्टैंड में रहने वाले दिव्यांशु उर्फ ललित साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दूसरी घटना तामिया के छोटा महादेव में सामने आई जहां पर पुराने पम्प हाउस के पास लगभग 22 वर्षीय युवक ने पहाड़ से कूदकर जान दे दी।

पुलिस ने दोनों घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

दिव्यांशु साहू के द्वारा अपने घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

22 साल के इस युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी अभी जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद मामला साफ हो पाएगा।

महादेव घाटी वाली घटना में देलाखारी निवासी 19 वर्षीय विकास पिता झाडू सोलंकी भोई ने पहाड़ी से छलांग लगा दी।

इस दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर टीआई मौके पर पहुंचे जिन्होंने तत्काल शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

Read More…Chhindwara News : शराब ठेकेदार की ओर से मिलेगा 5 लाख का मुआवजा!

Read More…Chhindwara News : छात्रों के बीच मारपीट, शिक्षक की भी हुई शिकायत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *