आज आएंगे प्रभारी मंत्री ; उम्मीद- अधूरे पड़े काम शुरू होंगे, रुके फंड भी रिलीज हो सकेंगे
Minister Visit : छिंदवाड़ा। आखिरकार छ: साल के लंबे इंतजार के बाद जिला योजना समिति की बैठक का ‘मुहूर्त’ निकल ही गया।
4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।
सरकारी महकमों के साथ आम जनता अब यह उम्मीद जता रही है कि इस बैठक में रुके विकास कार्यों
को शुरू किए जाने और विकास कार्यों में लगने वाले फंड को लेकर सकारात्मक निर्णय हो सकेंगे।
इससे पहले छिंदवाड़ा में जिला योजना समिति की बैठक कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में
वर्ष 2019 में तत्कालीन प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की अध्यक्षता में हुई थी।
इसके बाद से यह बैठक आयोजित नहीं की गई।
विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक लगातार जिला योजना समिति की बैठक न होने को लेकर
सत्ताधारी भाजपा पर हमलावर रहे हैं।
प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम

जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शुक्रवार को छिंदवाड़ा और हर्रई के दौरे पर रहेंगे।
वे विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल होंगे।
गुरुवार को प्रभारी मंत्री नर्मदापुरम से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम
के बाद शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
- प्रभारी मंत्री प्रात: 10.30 बजे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2025 के तहत शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिंदवाड़ा में छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे।
- मंत्री राकेश सिंह जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। सुबह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित इस बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
- लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों के तहत दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
- जल संरक्षण अभियान के तहत दोपहर 3.30 बजे प्रभारी मंत्री हर्रई पहुंचेंगे। वे यहां आयोजित जल गंगा संवर्धन महाभियान में सहभागिता करेंगे।
- शाम लगभग 4.30 बजे हर्रई कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री सिंह जबलपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि 7.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे।

Read More…Movement : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का हल्ला बोल; आंदोलन शुरू
Read More…Festival : अहिंसा दौड़ के साथ होगा महावीर जयंती महोत्सव का आगाज