बंद खदानों में मुहाने बनाकर निकाल रहा काला हीरा, जिम्मेदार मौन
एपिसोड-1
WCL News : छिंदवाड़ा। कोयलांचल में कोयला चोरी को लेकर यूं तो कई किस्से आम हैं लेकिन अब इन किस्सों में एक नया नाम जुड़ गया है।
ये नाम है …बरार का।
…बरार कोयला चोरी का बादशाह बनने की जुगत में है।
फिलहाल वह बंद खदानों में मुहाने बनाकर कोयला निकासी में लगा है।
आश्चर्य की बात है कि …बरार की काली करतूतों में कई जिम्मेदार भी शामिल हो गए हैं।
इन जिम्मेदारों से मिले ‘अभयदान’ की बदौलत …बरार दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।
कोयला चोरी में अब उसका नाम होने लगा है।
वायरल हुआ वीडियो
एक कोयला चोरी पकड़े जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो …बरार द्वारा की जा रही कोयला चोरी का है जो क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ा था।
वीडियो में एक ट्रेक्टर-ट्राली नजर आ रहा है जो कोयले से भरा बताया जा रहा है।
हालांकि ट्राली को तिरपाल से पूरी तरह ढांका गया है।
बावजूद इसके …बरार के खिलाफ कार्रवाई करने वालों की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है।
Read More…Chhindwara Business News : सतीजा मोटर्स : दो दिनों में कर डाली 800 ट्रेक्टर की सर्विसिंग!
Read More…Chhindwara News : पुराने ‘चेहरों’ के घर चाय पीने जाएंगे भाजपा जिलाध्यक्ष!