ऐसी उपलब्धि एशिया में पहली बार दर्ज, छिंदवाड़ा के लिए गौरव की बात
Chhindwara Business News : छिंदवाड़ा। दो दिन की समयावधि में जिले के विभिन्न तहसील मुख्यालयों एवं छिंदवाड़ा में रिकार्ड 800 ट्रैक्टर की सर्विसिंग कर महिन्द्रा ट्रैक्टर्स के डीलर सतीजा मोटर्स प्रा.लि. ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
यह घोषणा बुधवार को चंदनगांव स्थित सतीजा मोटर्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने की।
उन्होंने रिकार्ड से संबंधित प्रमाण पत्र सतीजा मोटर्स के एम.डी. निकिश सतीजा को सौंपा।
श्री सिंह ने कार्यक्रम में बताया कि ऐसी उपलब्धि एशिया महाद्वीप में पहली बार दर्ज की गई है।
सतीजा मोटर्स ने दो दिन में तहसील और जिला मुख्यालय में लगभाग 800 ट्रैक्टर की सर्विसिंग की।
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड भारत के अलावा वियतनाम, इंडो चाईना के देश, लाओस, नेपाल जैसे देशों में भी ऐसे कीर्तिमान दर्ज करता है।
संस्था के पास अलग-अलग विधाओं में चालीस हजार प्रविष्टियां दर्ज हैं।
कार्यक्रम में सतीजा मोटर्स के एम.डी. निकिश सतीजा ने बताया कि इसके पूर्व हमने वर्ष 2021 में 600 ट्रैक्टर की सर्विसिंग का रिकार्ड बनाया था।
पूरी टीम की मेहनत रंग लाई : निकिश सतीजा
सतीजा मोटर्स के एम.डी. निकिश सतीजा ने इस उपलब्धि का श्रेय सतीजा मोटर्स की पूरी टीम को दिया।
उन्होने कार्यक्रम में कहा कि यह उपलब्धि मुझ अकेले की नहीं है।
इसमें सभी का सहयोग है।
कार्यक्रम में महिन्द्रा ट्रैक्टर के श्री जावेद, संजय कुमार, मंयक मिश्रा, असलम खान, बालगोंविद गुर्जर, श्री लवकेश, हितेश सातपुते, प्रदुमन तिवारी आदि उपस्थित रहे।