Chhindwara News : अमरवाड़ा में सबसे ज्यादा, उमरेठ में कम बारिश

पिछले साल की अपेक्षा 43 मिमी ज्यादा बरसे बदरा

Chhindwara News छिंदवाड़ा। बारिश ने इस बार पिछले वर्ष का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।

बीते साल की तुलना में इस साल 43 मिमी ज्यादा बारिश हुई है।

इसके कारण किसानों के माथे पर बल पड़ गए हैं।

अत्यधिक बारिश से मक्का और सोयाबीन की फसल प्रभावित हो रही है।

यदि यही हाल रहा तो किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो जाएगा।

मौसम विभाग की मानें तो इस साल की सबसे अधिक बारिश अमरवाड़ा में रिकॉर्ड की गई जहां 1300 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सबसे कम उमरेठ में 794 मिमी बारिश हुई है।

मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में सिर्फ अमरवाड़ा, बिछुआ में बारिश हुई है।

जबकि जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई है।

अब तक 1102.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की औसत वर्षा 1059 मिमी है तथा जिले में अभी तक 1102.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

गत वर्ष इस अवधि तक 946.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 9 सितंबर को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 0.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 9 सितंबर को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील अमरवाड़ा में 1, बिछुआ में 9 और उमरेठ में 3.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 805.7, मोहखेड़ में 1376, तामिया में 1358, अमरवाड़ा में 1307.2,

चौरई में 974.2, हर्रई में 1045, बिछुआ में 1131, परासिया में 1031.2, जुन्नारदेव में 1091.2, चांद में 1219.8 और उमरेठ में 794.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Read More…Pandhurna News : बिजली बिल बकायादारों के काटे कनेक्शन

Read More…Chhindwara News : ‘करोड़ों की जमीन कौडिय़ों के दाम बेच दीं’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *