थियेटर आपके घर अभियान के अंतर्गत आयोजन
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले की सबसे सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा छिंदवाड़ा जिले में रंगकर्म के प्रदर्शन, प्रशिक्षण एवं प्रचार के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।
इस ही प्रयास के अंतर्गत संस्था के द्वारा नए दर्शकों को रंगकर्म से जोडऩे के लिए थियेटर आपके घर अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत नाट्यगंगा रंगमंडल के कलाकार गली मोहल्लों में जाकर पूर्णकालिक नाटकों के मंचन करते हैं।
इस ही अभियान के अंतर्गत विगत दिवस रंगमंडल के कलाकारों ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र मंडल के सहयोग से रशियन लेखक एंटोन चेखव द्वारा लिखिति हास्य नाटक वो फिर आएगी का शानदार मंचन किया।
इसे देखने बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे जो नाटक देखकर हंस हंसकर लोटपोट हो गए।
इस नाटक का सधा हुआ निर्देशन संस्था के अध्यक्ष एवं रंगमंडल के गुरू सचिन वर्मा ने किया।
दर्शक पूरे समय नाटक से बंधे रहे।

इन्होने निभाई भूमिका
नाटक में मुख्य भूमिका संस्था के गुंजन मेटेकर, तरूण जलोटा और पूनम बचले ने निभाई।
जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया।
तीनों की उर्जा, संवाद अदायगी और हावभाव की सभी ने तारीफ की।

ऐसी है कहानी
नाटक की कहानी एक बैंक मैनेजर और एक परेशान महिला के इर्दगिर्द चलती है जिसमें परिस्थितिजन्य हास्य उत्पन्न होता है।
बहुत सारी अप्रत्याशित घटनाओं के बाद नाटक का अनपेक्षित अंत होता है।
Read More…Chhindwara News : मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 9 घायल

ये भी किरदार
इस नाटक में पाश्र्व संगीत अमित सोनी, मंच सामग्री दानिश अली, प्रहलाद उइके, मेकअप स्वाति चौरसिया, हर्ष डेहरिया,
मंच निर्माण अमजद खान, अंकित खंडूजा, फैसल कुरैशी एवं अन्य सहयोग संजय औरंगाबादकर, सुवर्णा दीक्षित, राकेश राज, लीलेन्द्र वासनिक, सोनू बोनिया,
हेमंत नांदेकर, नभ बचले, अमन चंद्रवंषी, विश्वेश चंदेल ने प्रदान किया।
नाटक के आयोजन में श्री छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र मंडल अवधूत मोहगांवकर और सचिव प्रवीण डबली ने सहयोग किया।

नाटक के मंचन को देखने के लिए श्रीराम आठले, विजय आनंद दुबे, राजकुमार चौहान, आमेप्रकाश नयन, शिरिन आनंद दुबे सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Read More…Chhindwara News : रंग लाई सांसद की पहल; पेंच में 21 हजार टन कोयले का आया ऑक्शन