Robbery : छिंदवाड़ा में फिल्मी स्टाइल में डकैती!

विद्युत उपकेंद्र में गार्ड व ऑपरेटर्स को बंधक बनाया, कॉपर के आइसोलेटर पर किया हाथ साफ

Robbery : छिंदवाड़ा। जिले में फिल्मी स्टाइल में ‘डकैती’ डालने का मामला सामने आया है।

हालांकि पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह चोरी है या डकैती।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केव्ही उपकेन्द्र सांवरी के ग्राम पटनिया में

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तकरीबन 6-7 अज्ञात व्यक्तियों ने बंदूक

एवं लोहे की रॉड दिखाकर सुरक्षा गार्ड नंदकिशोर चंद्रवंशी, ऑपरेटर रामप्रसाद गाडरे और नितेश पवार को बंधक बना लिया।

आरोपियों ने मोबाइल फोन छीनकर सभी को शौचालय में बंद कर दिया।

इस दौरान आरोपी स्टोर रूम का ताला तोड़कर 9 नग 132 केव्ही आइसोलेटर कॉपर रॉड ले गए

जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रूपए बताई जा रही है।

जेई पहुंचे तब खुला मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार डकैती का खुलासा तब हुआ जब जूनियर इंजीनियर लगभग 2.30 बजे

आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्हे कंट्रोल रूम व यार्ड में कोई कर्मचारी नजर नहीं आया।

कर्मचारियों को आवाज लगाई तो शौचालय से दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी।

कनिष्ठ यंत्री ने तुरंत फोन पर सहायक यंत्री को घटना की जानकारी दी।

अपडेट नहीं मिला तो हुआ संदेह

132 केव्ही उपकेन्द्र में ऑपरेटर को सुरक्षा के मद्देनजर हर घंटे में व्हाट्सएप पर अपडेट करने फोटो अपलोड करनी होती है।

लेकिन रात 1.11 बजे के बाद से रात 2.15 बजे तक कोई भी फोटो अपलोड नहीं की गई तो

उपकेंद्र प्रभारी कनिष्ठ यंत्री आदेश कुमार मर्सकोले को संदेह हुआ और वे आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे।

इससे मामले का खुलासा हुआ।

3 घंटे बंधक रहे कर्मचारी

मध्यप्रदेश ट्रांस्कों के कर्मचारियों का कहना है कि लगभग 3 घंटे तक तीन कर्मचारी शौचालय

में डकैतों द्वारा बंधक बनाकर रखे गए। इस दौरान यदि फाल्ट आ जाता तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी।

वहीं उपकेन्द्र में गड़बड़ी हो जाती तो सुधारने में तीन से चार महीने को समय लग सकता था।

लेकिन ऐसी गंभीर घटना होने से रह गई।

पुलिस के अनुसार 81 हजार की चोरी

सांवरी पुलिस ने इस डकैती की घटना को चोरी का दर्ज कर दिया।

चोरी भी महज 81 हजार रूपए के कीमत की कॉपर रॉड की बताई है।

धारा 331(4) व 305 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

इनका कहना है

हमारे कर्मचारियों को बंदूक व लोहे की रॉड के दम पर बंधक बनाया गया।

उन्हें शौचालय में बंद कर दिया गया। इस दौरान उपकेन्द्र में बड़ी घटना हो सकती थी।

इससे छिंदवाड़ा व पांदुर्णा तक प्रभावित होता। लेकिन पुलिस ने डकैती की घटना का जिक्र नहीं किया है।

इसके चलते हम मंगलवार को एफआईआर में डकैती की घटना को दर्ज कराने की मांग करेंगे।

– अंजु धुर्वे, एई ट्रांस्को

स्टॉफ की शिकायत पर चोरी का अपराध दर्ज किया गया है।

अभी मामला विवेचना में है आगे जो भी तथ्य सामने आएंगें उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

– अविनाश पारधी, चौकी प्रभारी सांवरी

Read More…Traffic Problem : दुपहिया चालकों पर ‘सितम’ चौपहिया वालों पर ‘करम’…!

Read More…Court Decision : महिला पर किया हमला, अब 10 साल गुजारने होंगे सलाखों के पीछे

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *