Land Grab : न्यायालय में मामला फिर भी जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाती है महिला!

परासिया रोड पर देहात थाने के पास स्थित है जमीन, कई बार हो चुका हंगामा

Land Grab : छिंदवाड़ा। परासिया रोड पर स्थित पोआमा में देहात थाने के पास स्थित जमीन पर आए दिन हंगामा होने लगा है।

बताया जाता है कि जमीन पर एक महिला बार-बार हंगामा कर कब्जा करने पहुंच जाती है।

उसके साथ उसके कुछ पुरुष सहयोगी भी होते हैं जो दूर से पूरा नजारा देखते रहते हैं।

शुक्रवार को भी महिला ने उक्त जमीन पर पहुंचकर वहां लगे कुछ पोल-फैसिंग उखाड़ दिए। इस बेशकीमती जमीन पर कब्जे की कवायद लंबे समय से चल रही है।

Read More… Police Action : नितिन काका, गोल्डी और दीपू को पुलिस ने पहुंचाया जेल

जो महिला कब्जा करने पहुंच रही है उसका नाम गीता मिनोटे बताया जाता है।

इस पूरे मामले में आश्चर्यजनक पहलू यह है कि उक्त जमीन का प्रकरण न्यायालय में होने के बावजूद महिला जोर जबरदस्ती से जमीन पर काबिज होने बार-बार पहुंच जाती है और हंगामा करती है।

इस मामले को लेकर उपरोक्त जानकारी देते हुए जमीन मालिक के पुत्र बबन सोनी ने बताया कि उक्त जमीन उनके पिता ने परासिया निवासी चाल्र्स गैब्रियल, युवराज सूर्यवंशी और खुद उसे (बबन सोनी) को गैस प्लांट लगाने के व्यवसाय के लिए दान पत्र के माध्यम से दी थी।

उक्त दान पत्र में इस बात का भी उललेख किया गया था कि यदि व्यवसाय शुरू नहीं होता है तो उक्त जमीन वापस कर दी जाएगी। जब गैस प्लांट शुरू नहीं हुआ तो जमीन वापस बबन के पिता को कर दी गई।

इसकी भी लिखा पढ़ी की गई लेकिन अचानक मामले में शेर खान और इस महिला की एंट्री होती है जो जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते हैं।

उनका दावा है कि उक्त जमीन उनकी है जिसका उनके पास अनुबंध पत्र है।

Read More… Gambling : रईस खान के ऑफिस में चल रहा था जुआ, पहुंच गई पुलिस!

अब यह मामला आए दिन सुर्खियां बटोर रहा है। बबन सोनी ने बताया कि अनुबंध पत्र के आधार पर गीता मिनोटे नाम की महिला जमीन पर कब्जा करना चाह रही है।

शुक्रवार को भी उसने खूब हंगामा किया। इस दौरान उक्त महिला के सहयोगी शेर खान समेत कई अन्य लोग दूर से खड़े होकर हंगामा देखते रहे।

झगड़े के लिए उकसाती है महिला

बबन सोनी ने बताया कि उक्त महिला जब भी जमीन पर कब्जा करने आती है तो ऐसी हरकतें करती है जिससे हम भड़क जाएं और उसके साथ मारपीट करें।

बबन के अनुसार महिला ने उसकी झूठी रिपोर्ट भी थाने में की है तबकि उन्होने महिला के साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की।

Spread The News

One thought on “Land Grab : न्यायालय में मामला फिर भी जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाती है महिला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *